आगामी चुनावों को लेकर आप पार्टी उतरी मैदान में – आप पार्टी के नेता धर्मबीर भड़ाना झंडी दिखाकर गाड़ी को किया रवाना ।

0
1347

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) जहां हरियाणा प्रदेश में लोकसभा चुनाव को एक साल ओर विधानसभा चुनाव को डेढ़ साल पड़ा है वही फरीदाबाद में आप पार्टी के नेता धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में अभी से चुनावो के लिए कमर कस ली गयी है । जिसके चलते बड़खल विधानसभा क्षेत्र में अभी से चुनाव प्रचार को लेकर पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए पहली गाड़ी हरि झंडी दिखाकर रवाना की गई । ताकि क्षेत्र के लोगो को दिल्ली की तर्ज पर पार्टी की विचार धाराओं से जोड़ा जा सके ।

गौरतलब है कि इस बार हरियाणा प्रदेश में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर दो नई पार्टियां  अकाली दल और आप पार्टी भी पूरे जोरशोर से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारियां कर रही है । लेकिन सभी पार्टियों से बाजी मारते हुए आप पार्टी आगामी चुनाव को लेकर मैदान में उतर गई है जिसके चलते आप पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में बड़खल विधानसभा क्षेत्र में हरी झंडी दिखाकर प्रचार प्रसार को लेकर गाड़ी को रवाना किया गया । आप नेता धर्मबीर भड़ाना का कहना था कि पार्टी के प्रचार के लिए आज क्षेत्र में पहली गाड़ी को रवाना किया गया है और अरविंद केजरीवाल की दिल्ली सरकार के मॉडल की तर्ज पर आप पार्टी हरियाणा में चुनाव लड़ेगी ओर दिल्ली की तर्ज पर कामयाबी हासिल करेगी । उनका प्रचार क्षेत्र के हर हिस्से में ज़ोर शोर से किया जाएगा ओर लोगो को आगामी चुनाव के लिए जागरूक किया जाएगा । वही आप पार्टी के फरीदाबाद प्रभारी सचिन गौड़ ने कहा कि उनकी पार्टी इस बार प्रदेश की सभी पार्टियों को पछाड़ते हुए जीत दर्ज करेगी ।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY