आगमी 2 मई को बाराबंकी नगर पालिका में होगा पृथ्वीराज चौहान जन्म जयंती समारोह

0
2886
TODAY EXPRESS NEWS ( उत्तर प्रदेश ) चौहान समाज सेवा संस्थान के द्वारा आयोजित हिंदू हृदय सम्राट पृथ्वीराज चौहान जन्म जयंती समारोह  नगर पालिका बाराबंकी में आगामी 2 मई को होने वाला है जिसको लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है  अनुमान ये  भी लगाया जा रहा है कि बाराबंकी के प्रभारी  मंत्री दारा सिंह चौहान  भी शामिल हो सकते हैं ।जिसको लेकर   चौहान समाज के सदस्यों ने कई जगहों पर बैठक किया। राम सागर  चौहान ने  बात करते हुए बताया कि अगर  चौहान समाज को  विकास की ओर ले जाना है तो आप सभी को एकजुट होने की आवश्यकता है और उन्होंने बताया कि जिस प्रकार समाज एक सामाजिक संबंधों का जाल है उसी प्रकार हम लोग भी उसी जाल में बंधकर एकजुट हो कर समाज सेवा करेंगे । मनीष चौहान ,  गुडडू चौहान अभय चौहान  राजेश चौहान मनीष चौहान  सुरेन्द्र चौहान व अन्य पदाधिकारी मौजूद

बाराबंकी से श्रवण चौहान 


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY