आखिर जिले में कब लगेगी अवैध शराब की बिक्री पर लगाम, नशे की लत में पड़कर युवा पीढ़ी हो रही है बर्बाद

0
989

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद)  मेवात जिले में अवैध शराब की बिक्री पर जिला प्रशासन बिल्कुल भी लगाम लगाने को तैयार नहीं है। मेवात जिले के हर गांव में आज भी अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी है। युवा पीढ़ी में इसका असर दिन पर दिन देखने को मिल रहा है। खास तौर पर कहा जाए तो मेवात जिले में अधिकतर युवा पीढ़ी नशे की पूरी तरह से शिकार हो चुकी है।  मेवात जिले के सामाजिक संगठन भी इस पर अपनी पूरी तरह से चुप्पी साधे बैठे हैं। मेवात जिले के युवा नशाखोरी के साथ-साथ पूरी तरह से राजनीतिक शिकार बन चुके हैं वही राजनेताओं के प्रचार-प्रसार में बड़े जोर शोर से लगे हुए हैं। लेकिन गांव व शहरों बिकने वाली अवैध शराब के खिलाफ किसी भी संगठन वह मेवात के युवाओं ने कभी कोई आवाज नहीं उठाई। वही इलाके के मौजिज पंच सरपंच भी इसको लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं। मेवात जिले के हर गांव में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी है। हम आपको बता दें रमजान का पवित्र महीना शुरु होने वाला है लेकिन अवैध शराब की बिक्री को लेकर ना तो कोई सामाजिक संगठन या राजनेता मेवात के युवा समाजसेवी मेवात में शराबबंदी को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। लेकिन मेवात जिले के प्रशासन  सब कुछ जानने के बावजूद भी कोई कानूनी कार्रवाई नहीं कर रहा है।  ऐसे में साफ तौर पर कहा जाए अपनी कुंभकर्णी नींद में सोए हुए प्रशासन को भी जगाने की खास जरूरत है। आज मेवात जिले के खासतौर से पुन्हाना उपमंडल में हर मेडिकल स्टोर पर नशाखोरी का सामान आसानी से युवाओं को मिल जाता है। अखिल भारतीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के प्रदेश महानिरिक्षक वह ग्रामीण विकास निगरानी समिति के जिला अध्यक्ष समाजसेवी यूसुफ बिघोत ने कई बार इसकी शिकायत CM विंडो के मार्फत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पास भी भेजी हैं लेकिन आज तक कोई ठोस कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई। वही इससे तो साफ जाहिर है कि हरियाणा सरकार ही नहीं चाहती मेवात से नशाखोरी अवैध शराब की बिक्री पर पूर्ण रुप से रोक लगे।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY