TODAY EXPRESS NEWS : गांव सिही के रहने वाला राहुल इस समय 12वें आईपीएल में दिल्ली केपीटल के लिए खेलने वाला है। राहुल एक किसान परिवार से संबन्ध रखता है। राहुल के पिता केपी तेवतिया पेशे से एक वकील और माता प्रेम तेवतिया एक गृहणी है।परिवार में राहुल के अलावा उनकी एक पुत्री भी है। राहुल के दादाजी एक किसान थे जो किसान होने के साथ साथ पहलवान भी थे। राहुल के दादाजी उसको एक पहलवान बनाना चाहते थे। लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था। राहुल के पिताजी केपी तेवतिया ने बताया कि मात्र 5 साल की उम्र में राहुल ने बैट पकडकर खेलना शुरू किया। वैसे राहुल जंहा लैग स्पीनर बालर है वहीं वो बल्लेबाजी के लिए भी मशहूर है। राहुल ने 5 साल की उम्र में गलीयों में किक्रेट खेला। जिसके बाद राहुल की रूची को देखते हुए उसके परिवार के लोगो ने फरीदाबाद के बल्लबगढ में एक किक्रेट अकेडमी में उसको प्रशिक्षण के लिए दाखिला दिला दिया। जिसके बाद राहुल ने वंहा से प्रशिक्षण प्राप्त कर फरीदाबाद की सैक्टर 11 में बनी एक किक्रेट अकेडमी में प्रशिक्षण लेने शुरू किया। जंहा राहुल के कोच विजय यादव ने उनको किक्रेट के गुर सिखाए। राहुल ने कालेज स्तर पर सैकडों मैच खेले , लेकिन राहुल के खेलने किक्रेट की शुरूआत 2014 में हुए जब राहुल को रणजी हरियाणा लिए चुना गया। राहुल ने रणजी में शानदार प्रर्दशन किया। जिसके बाद 2014 में राहुल को आईपीएल मे जगह मिली। राहुल को राजस्थान रायलस् ने अपनी टीम में शामिल किया 2014 और 2015 में वो राजस्थान रायलस् में रहे। 2017 में हुए आईपीएल में पंजाब की टीम ने राहुल को जगह दी। 2018 में राहुल दिल्ली डेयर डेविल्स में शामिल हो गए। 2019 में होने वाले आईपीएल के लिए उनको दिल्ली कैपीटलस की टीम में जगह मिली है। दिल्ली कैपीटस की टीम में राुहल को 3 करोड रूपये में खरीदा गया है। राहुल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव सिही से शुरू की और दिल्ली से उन्होंने आपना ग्रेजुएशन पूरा किया। वर्तमान में राहुल सैन्ट्रल इनकम टैक्स में टैक्स असिसटेंट के पद पर कार्यरत है। राहुल के माता-पिता ने बताया कि राहुल ने यंहा तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है कई बार राहुल को मैच में खेलने नही दिया जाता था जिसके बाद राहुल निराश भी होता था लेकिन परिवार ने हमेशा उसको मोटिवेट करने का काम किया। परिवार का एक ही सपना है कि वो चाहते है कि राहुल इंडिया के लिए खेले।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )