आईएमए फरीदाबाद ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

0
858

TODAY EXPRESS NEWS : Faridabad / Report / Ajay verma / जहाँ आज देश भर में ही नहीं दुनिया में योग दिवस मनाया गया वहीँ फरीदाबाद में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर्स ने भी योगाभ्यास किया।  इस मौके पर शहर के सैकड़ो डॉक्टर्स ने एक साथ योग किया।  आईएमए की प्रधान पुनीता हसीजा और अन्य डॉक्टर्स ने बताया की 5000 साल पुरानी यह भारतीय परंपरा,  हमें मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाती है। कई सम्मानित सदस्यों ने भाग लिया। Dr Punita Hasija (President IMA Faridabad ), Dr Suresh Arora , डॉ शिप्रा गुप्ता (Hon Secretary IMA Faridabad ), डॉ अजय कपूर (Sr Vice President ), Dr R N Rastogi, Mrs Rastogi, डॉ ललित हसीजा , डॉ किरण चंदाना (फॉग्स अध्यक्ष), Dr M C Gupta, डॉ. अनीता गर्ग, डॉ वीना गुप्ता, डॉ भारती और रजनी गुप्ता,Dr Maninder Ahuja, Dr Manisha , डॉ आशीष और शिखा गुप्ता, Dr Madhu Arora और डॉ विकास ठकराल।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY