आईएमए फरीदाबाद ने शहीदों की याद में श्रधांजलि सभा आयोजित की।

0
783

TODAY EXPRESS NEWS : आईएमए फरीदाबाद की ओर से सेक्टर 12 टाउन पार्क में शहीदों की याद में श्रृद्घांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें अनेक डॉक्टरों ने हिस्सा लिया। पाकिस्तान की ओर से की गई कार्रवाई की निंदा की। उन्होंने कहा कि भारत को पाकिस्तान पर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए। इस बार पाकिस्तान पर ऐसी कार्रवाई की जाए की कोई भी आतंकी देश भारत की ओर आंख उठाने से पहले 10 बार सोचे।

मार्च की अध्यक्षता कर रही आईएमए की प्रधान डा पुनिता हसीजा ने कहा कि इस दुखद घटना से लोगों में बहुत अक्रोश है। पाकिस्तान की इस कार्यतापूर्ण हरकत के लिए सख्त कार्रवाई की जाए। इस मौके पर आइएम महासच‌िव Dr Shipra Gupta , पैटर्न नरेश जिंदल, उप प्रधान, डॉ अजय कपूर, पूर्व प्रधान डा सुरेश अरोड़ा, डा मनीषा, फोग्स पूर्व प्रधान डा माला अरोडा,डॉ लरोइआ, डॉ मिनी, डॉ हर्ष, डॉ घई, डॉ Wadhawan , डॉ मूंध्रा, डॉ अनिता, डॉ सुभाष, अजय गुप्ता, डॉ सुनील, डॉ ऍम सी गुप्ता,डॉ बब्बर , Dr Sunita Dua,Dr Nage, Dr Anjali and Dr sonam Anand आदि मौजूद रहे।
भारत माता की जय

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY