आंबेडकर जयंती पर बोले केबिनेट मंत्री – कहा विपक्षियों ने दलितों को वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया

0
1205
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) आंबेडकर जयंती पर आज फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित हुडा कन्वेंशन हाल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने देश और प्रदेश वासियो को बाबा साहिब की जयंती की शुभकामनाये दी और डीप जलाकर कार्यक्रम  शुभारम्भ किया।   उन्होंने कहा की दलितों के उत्थान का काम सिर्फ और सिर्फ बीजेपी सरकार ने किया। विपुल गोयल ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा की विपक्षी पार्टियों ने दलितों को सिर्फ वोट बैंक के लिए ही इस्तेमाल किया है लेकिन उनके उत्थान के लिए कुछ नहीं किया।  उन्होंने कहा की डिजिटल क्रान्ति का शुभारम्भ भी आंबेडकर के नाम से किया गया है और आज सीएम ने सात जिलों में अंत्योदय भवनों  का शुभारम्भ वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये आज ही के दिन किया उन्होंने कहा की मोदी सरकार ने देश में साढ़े तीन करोड़ एलपीजी कनेक्शन वितरित किये ताकि महिलाओ की सेहत चूल्हा चौखे के धुए से खराब न हो. इसके अलावा सरकार ने अंत्योदय भोजनालय की भी शुरुआत की है ताकि कोई भी गरीब भूखे पेट न सोये।  

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY