असिस्टेंट डायरेक्टर द्वारा सरॉय ख्वाजा स्कूल में पौधरोपण किया गया ।

0
882

TODAY EXPRESS NEWS : असिस्टेंट डायरेक्टर द्वारा सरॉय ख्वाजा स्कूल में पौधरोपण। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरॉय ख्वाजा में सेकेंडरी शिक्षा विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर दलबीर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सतेंदर कौर, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुनीता पंवार, जिला उपशिक्षा अधिकारी श्रीमती शशि अहलावत, प्राचार्या दलबीर कौर और सराय विद्यालय की प्राचार्या नीलम कौशिक द्वारा पौधरोपण किया गया। विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता व जूनियर रेड क्रॉस प्रभारी रविंदर कुमार मनचन्दा ने बताया कि पहले विद्यालय की कलर पार्टी द्वारा असिस्टेंट डायरेक्टर दलबीर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सतेंदर कौर, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुनीता पंवार, उपशिक्षा अधिकारी श्रीमती शशि अहलावत सहित सभी अतिथियों का ड्रम बीट द्वारा वेलकम कर , मुख्य अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित किया गया । इस के उपरांत प्राचार्या नीलम कौशिक, रविंदर कुमार मनचंदा और रेनू शर्मा व् सभी अध्यापकों द्वारा  सभी अतिथियों को पौधें भेट किए गए। असिस्टेंट डायरेक्टर दलबीर सिंह ने कहा की यदि किसी भी अध्यापक का डायरेक्टरेट से सम्बंधित कोई भी काम शेष है तो उन्हें फ़ोन द्वारा सूचित करने पर ही उन का सारा पेडिंग कार्य हल कर दिया जाएगा।  जिला शिक्षा अधिकारी सतेंदर कौर ने सभी को पौधरोपण करने का आह्वान किया।   जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुनीता पंवार व्   उपशिक्षा अधिकारी श्रीमती शशि अहलावत ने सभी अध्यापको को सक्षम अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया , प्राचार्य नीलम कौशिक ने कहा कि उन के विद्यालय में यह अभियान अतिरिक्त कक्षाओं के माध्यम  से शुरू होचुका है , आशा है कि इस के परिणाम सकारात्मक व् उत्साहवर्धक होंगे। मुख्या अतिथियों ने स्टाफ का इतनी देर तक उन का इंतज़ार करने का शुक्रिया अदा भी किया। प्राचार्या व् समस्त स्टाफ ने मुख्यातिथि का विद्यालय में पधारने पर बहुत बहुत धन्यवाद अर्पित किया।


( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा के साथ मंजीत सिंह की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY