TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) दिनांक 16 अप्रैल को लक्ष्य की फरीदाबाद टीम ने जम्मू कश्मीर के कठुवा में एक 8 वर्षीय असिफा के साथ गैंग रेप व् उसकी निर्मम हत्या के विरोध में फरीदाबाद के बी.के.चौक पर एक कैंडल मार्च करके असिफा को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा सरकार से दोषियों कोकड़ी से कड़ी सजा की मांग की | लक्ष्य के कमांडरो ने नारे लगाकर अपना आक्रोश प्रकट किया |
लक्ष्य के युथ कमांडर नीरज नारहवाल व् दौलत राम ने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि आये दिन इस प्रकार की घटनाये सुनने में आती रहती है और सरकारों की इस प्रकार कीघटनाओ पर उदासीनता और भी दुखदाई है | उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि वो ऐसी घटनाओ से कड़ाई से निपटे ताकि इस प्रकार की दुखद घटनाओ पर लगाम लगसके | उन्होंने उन्नाव व् गुजरात की घटनाओ का भी जिक्र किया
लक्ष्य के युथ कमांडर महेंद्र कर्दम व् रोहताष ने कहा कि एक तरफ तो सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे लगाती है और दूसरी तरफ देश में बेटिया सुरक्षित नहीं है | उन्होंनेसरकारों पर कटाक्ष करते हुये कहा कि वो दिखावा बंद करे और बेटियों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाये |
लक्ष्य के युथ कमांडर मनीष गौतम व् राहुल गौतम ने कहा कि बेटियों के साथ इस प्रकार की जघन्य घटनाओ से बेटियां अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है | उन्होंने युथ सेआवाहन करते हुए कहा कि इस प्रकार की घटनाओ का पुरजोर विरोध करे ताकि सरकारों को दोषियों के खिलाफ मजबूरन कड़े से कड़े कदम उठाने पड़े |
लक्ष्य कमांडर डॉ मोती लाल ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि वो फ़ास्ट ट्रैक के माध्यम से दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दे ताकि असिफ़ा को न्याय मिल सके | उन्होंने कहा किसरकारों की चूक की वजह से ही इस प्रकार की घटनाये बढ़ रही है और दोषी सरे आम घूम रहे है, ये देश के लिए अच्छे संकेत नहीं है |