अशोक तंवर ने राफेल डील मामले में भाजपा सरकार को घेरा, कहा बीजेपी कार्यलयों पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

0
767

TODAY EXPRESS NEWS : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने फरीदाबाद में प्रेस वार्ता का आयेजन किया, जिसमे कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी के अलावा जिले के अनेक पदाधिकारी शामिल हुए । इस प्रेसवार्ता में विशेषकर तंवर ने दो मुद्दों पर चर्चा की। जिसमें पहला मुद्दा राफेल डील का बताया, जिसपर तंवर ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस डील में भाजपा सरकार 41 हज़ार 205 करोड़ ज्यादा का भुगतान कर रही हैं। जिसमें साफ साफ भ्रष्ट्राचार की बू आ रही है। वहीं तंवर ने दूसरा मुद्दा बीजेपी द्वारा जिलों में खोले जा रहे कार्यालयों का उठाते हुए निशाना साधा, कहा कि बीजेपी करोडों रूपयों से कार्यालय खोल रही है जिसमें लगने वाला पैसा कहां से आ रहा है जिसका हिसाब जनता को देना होगा, वहीं सलोकरा गांव के अंदर पिछले 16 दिनों से धरने पर बोलते हुए कहा कि सरकार ने गांव की धर्मस्थली की जगह छीनकर उसपर कार्यालय बनाया जा रहा है। इस के विरोध में जल्द कांग्रेस पार्टी बीजेपी कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन करेगी।  वहीं अशोक तंवर ने बीजेपी अध्यक्ष सुभा बराला के नदी में कूदने वाले स्टंट को  फिट इंडिया का संदेश नहीं बल्कि युवाओं को मौत के लिये आंमत्रित करना बताया है। क्योंकि बीजेपी ने हमेशा गलत संदेश ही दिया है.

———————————————————————————————–

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY