अशोक तंवर की साइकिल यात्रा का युवा नेता मनमोहन भड़ाना ने किया ज़ोरदार स्वागत

0
1513

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर की साइकिल यात्रा फरीदाबाद में प्रवेश करने पर युवा नेता मनमोहन भड़ाना ने उनका अपने हजारों समर्थकों सहित स्वागत किया। उन्होंने सूरजकुण्ड स्थित अपने कार्यालय पर अशोक तंवर का स्वागत करते हुए उन्हें एवं समर्थकों को सैकड़ों साइकिलें भेंट की। इस अवसर पर वहां उपस्थित हजारों समर्थकों ने अशोक तंवर जिंदाबाद और मनमोहन भड़ाना जिंदाबाद के नारे लगाये। कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने भी मनमोहन भड़ाना के स्वागत से प्रसन्न होकर कहा कि उनके जैसे जोशीले युवाओं का कांग्रेस में हमेशा सम्मान किया जायेगा और युवाओं के दम पर ही कांग्रेस पार्टी पुन: सत्ता में वापसी लौटेगी।

आनंद कौशिक पूर्व विधायक, बलजीत कौशिक, सतवीर चन्दीला, सुभाष सेलोटी, जयकरण पलवल, जयहिन्द नम्बरदार, राजेंद्र सिंह, राजकुमार, जगबीर भड़ाना, दरोगा पहलवान , रमेश, केशव सरपंच, गिरिराज लोहिया, शिवराज लोहिया, हसन हथीन, साबू विनोद भटी, राजू पाली, गिरिराज भड़ाना पाली, राकेश भड़ाना, रिंकू चन्दीला,  जितेंद्र चन्दीलिया, सुमित गौड, सरदार गोल्डी, राजेश सैनी, रामसिंह यादव, राधा नरूला, प्रियंका भारद्वाज, वन्दना, ऋिषि, लक्ष्मी गोस्वामी, लक्ष्मी सहगल, ममता अरोड़ा, अमित कक्कड़, अजय भड़ाना, कृष भड़ाना, भीम भड़ाना आदि लोग उपस्थित रहे।

 

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY