TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) फरीदाबाद में पत्रकार की पिटाई मामले को लेकर भाजपा के राष्ट्रय कार्यकारणी सदस्य अवतार सिंह भड़ाना सरकारी हस्पताल पहुंचे और पत्रकार का हाल चाल जाना। इस मौके पर जब वह हस्पताल पहुंचे तो लाइट भी चली गयी और जब उन्होंने सीएमओ और पीएमओ को तलब करने की कोशिश की तो वहां कोई नहीं मिला। इस पर अवतार भड़ाना गुस्से में आ गए और जहाँ उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को फोन करके हस्पताल की दुर्दशा और पत्रकार के इलाज में लापरवाही की शिकायत की वहीं उन्होंने हस्पताल के सीएमओ को भी फोन पर जमकर लताड़ लगाई। गौरतलब है की मौजूदा भाजपा के राष्ट्रय कार्यकारणी सदस्य अवतार सिंह भड़ाना जहाँ यूपी से विधायक है वहीँ वह फरीदाबाद से सांसद भी रह चुके है.
घायल पत्रकार का हाल चाल जान्ने पहुंचे राष्ट्रय कार्यकारणी सदस्य अवतार सिंह भड़ाना उस वक्त भड़क गए जब उन्हें हॉस्पिटल में न तो सीएमओ मिला और न ही पीएमओ ऊपर से हस्पताल की लाइट भी चली गयी जिस पर अवतारा भड़ाना ने सीधे स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को फोन मिला डाला और उन्हें हस्पताल की दुर्दशा बयान की और सख्त कार्यवाही करने की गुजारिश की. यही नहीं उन्होंने सीएमओ को भी फोन पर हस्पताल की दुर्दशा बताते हुए जमकर लताड़ लगाई। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा की पत्रकार पर हमले की घटना से वह आहत है और जिस तरह से पत्रकार पर हमला हुआ है वह निंदनीय है और यदि पत्रकार ही सुरक्षित नहीं तो फिर कौन सुरक्षित होगा। उन्होंने कहा की अपराधियों को कही न कहीं से संरक्षण मिला हुआ है ऐसे में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होना ज़रूरी है इसके लिए वह पुलिस कमिश्नर और डीजीपी से भी बात करेंगे। हालांकि उन्होंने साफ़ किया की मुख्यमंत्री से भी वह आज बात करेंगे। हॉस्पिटल में लाइट न होने को लेकर उन्होंने कहा की यहाँ पत्रकारों को सुविधा नहीं मिल पा रही है तो आम लोगो का इलाज कैसे होता होगा। इतना कुछ बोलने के बाद उन्होंने भाजपा पार्टी की तारीफों के पुल बाँधने भी शुरू कर दिए और कहा की भाजपा किसी की पार्टी नहीं वह जनता की पार्टी है.