अल आफिया हॉस्पिटल माडीखेड़ा मे पागल कुत्ता के काटने का नहीं करते इलाज सरकारी डॉक्टर।

0
2225

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) शुक्रवार को नगीना खंड के गांव गुजरनंगला और पास के ही गांव खेडी कलां के तीन बच्चों को पागल कुत्ते ने काट खाया जब वे अपना इलाज कराने के लिए मांडीखेडा के अल-आफिया अस्पताल पहुंचे तो डाक्टरों ने उनका इलाज करने की बजाए उनको भगा दिया। वहीं गांव गुजरनंगला निवासी इसराईल बिना इंजेक्शन लगवाए जाने से इंकार कर दिया हंगामा देख डाक्टरों ने इसमाईल के 6 साल के लडके निजाम को इंजेक्शल लगाना पडा।

गांव गूजरनंगला निवासी इसमाईल ने बताया कि शुक्रवार को उसके 6 साल के लडके निजाम, गांव के ही 17 साल के मुनफेद और पास के ही गांव खेडी कला निंवासी साकिर के 8 साल के लडके को पागल कुत्ते ने काट खाया वे तीनों सरकारी अस्पताल अल-आफिया में आऐ जां डाक्टरों ने उनका इलाज करने से मना कर दिया।  इसमाईल का कहना है कि और तो अपने बच्चों को लेकर चले गऐ लेकिन उसने बिना इंजेक्शन लगवाऐ जाने से मना कर दिया। आखिरकार डाक्टरों ने बिना पर्ची बनाऐ उसके लडके को इंजेक्शन तो लगा दिया लेकिन कुत्ते के काटने की जगह कोई दवाई नहीं लगाई और ना ही कोई पटटी बांधीं। इसमाईल का कहना है कि जब उसने कहा कि वह मीडिया का बुलवाता है तब जाकर उसके लडके का कार्ड बनाया गया। इसमाईल का कहना है कि ऐसे लापरवाह डाक्टरों के खिलाफ विभागीय और कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे !
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY