TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने आज भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि अरावली संरक्षण बिल में संशोधन करके सरकार फरीदाबाद के पर्यावरण से खिलवाड़ करना चाहती है। इस बिल के संशोधन से जहां अरावली की हरियाली पूरी से खत्म हो जाएगी वहीं लोगों को जो थोड़ी बहुत शुद्ध हवा मिल रही है, उसके भी लाले पड़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि एक तरफ वैसे ही फरीदाबाद जिला प्रदूषण के मामले में देशभर में शिखर पर पहुंच चुका है, ऐसे में भाजपा सरकार का यह बिल लाने का निर्णय पूरी तरह से जनविरोधी है और इससे जिले में प्रदूषण का स्तर और खराब हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा अरावली का वनक्षेत्र को खत्म करके यहां बड़ी-बड़ी इमारतें, होटल, फार्म हाऊस बनाने की है और अगर ऐसा होता है तो फरीदाबाद, दिल्ली व गुरुग्राम के लाखों लोगों के जीवन पर इसका बुरा असर पड़ेगा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अरावली क्षेत्र में कई भाजपाईयों व अधिकारियों के बड़े-बड़े फार्म हाऊस व जमीनें पड़ी है, जो इस बिल के संशोधन के बाद पूरी तरह से वैद्य हो जाएंगी और चंद लोगों को फायदा पहुंचाकर सरकार लाखों लोगों के जीवन से खिलवाड़ करना चाहती है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्री नागर ने कहा कि उन्होंने इस बिल के विरोध में हरियाणा विधानसभा के पटल पर खुलकर आवाज उठाई थी और इस बिल का विरोध किया था, अगर फिर भी सरकार इस बिल में संशोधन करती है तो कांग्रेस पार्टी इसका पुरजोर विरोध करेगी और सरकार के खिलाफ बड़ा जनांदोलन छेड़ा जाएगा। श्री नागर आज अपने ‘आपका विधायक-आपके द्वार ’ कार्यक्रम के तहत संतोष नगर में कालोनीवासियों द्वारा आयोजित सभा को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर संतोष नगर के लोगों ने विधायक ललित नागर का एकजुट होकर एक बड़ी फूलों की माला के द्वारा भव्य स्वागत किया गया वहीं कालोनी में व्याप्त समस्याओं को रखते हुए बताया कि उनकी कालोनी में पीने के पानी की विकराल समस्या है, मजबूरीवश उन्हें निजी टैंकरों से पानी मोल खरीदना पड़ता है और अगर पानी आता भी है तो वह देर रात आता है, जिसके चलते उन्हें रात-रात भर जागना पड़ता है। वहीं कालोनी में बिजली के खम्बे न होने के कारण तारों घरों के आगे लटकी रहती है, जिससे यहां कभी भी कोई हादसा होने का अंदेशा बना रहता है इसलिए यहां बिजली के खम्बे लगवाकर नई बिजली की तारें लगवाई जाए। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक ललित नागर ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर इन समस्याओं का समाधान करवाने का भरसक प्रयास करेंगेे। कालोनीवासियों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि साढ़े चार साल के शासन में प्रदेश के लोगों को सिवाए झूठ की पोटली के अलावा और कुछ नसीब नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि विकास की बड़ी-बड़ी बातें करने वाली भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है और सरकार का विकास केवल कागजों तक ही सिमट कर रहा गया है, जबकि जमीनी स्तर पर विकास शून्य है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि उन्हें घबराने की जरुरत नहीं क्योंकि आपके सहयोग व समर्थन से हरियाणा में कांग्रेस की सरकार पुन: बनेगी जिसके उपरांत आम छत्तीस बिरादरी का बिना किसी भेदभाव के सम्मान करते हुए विकास को तरजीह दी जाएगी और सभी कालोनियों में भी हुडा के सेक्टरों के समान विकास कार्य सम्पन्न करवाए जाएंगे। इस मौके पर डा. राजकुमार, पंकज सिंह, रियाज़ खान, अरुण राय, मदनपाल, आनंद कुमार, गणेश, व्यास जी, युद्धवीर झा, अहमद, मनोज नागर, डा. उदय सिंह, डा. बाबूलाल रवि, सुंदर नेता, जोगिन्दर पायला, कमल चंदीला, गंगाराम, सुनील ठाकुर सहित अनेकों कालोनीवासी मौजूद थे।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )