TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद:अरावली के माफिया वर्तमान समय में एडवोकेट एल एन पाराशर के नाम से थर-थर काँप रहे हैं। वकील पाराशर ने जबसे अरावली बचाओ अभियान शुरू किया तबसे अब तक कई दर्जनों पत्थर चोरों, खनन माफियाओं पर मामला दर्ज करवा उन्हें जेल भिजवा चुके हैं। इसी कड़ी में अब अरावली पर अवैध खनन कर करोड़ों का पत्थर चोरी करने वाले अनंगपुर निवासी महिपाल भड़ाना पर एफआईआर दर्ज हो गई है। महिपाल भड़ाना महिपाल ग्रीन वैली में कई महीने से चुपचाप अवैध खनन करवा रहे थे और अब तक कई करोड़ के पत्थर और बजरी निकालकर बेंच चुके हैं। एक दिन पहले वकील पाराशर मौके पर गए और उन्होंने देखा कि लगभग 5 00 मीटर में 30 से 40 तक की गहराई में पत्थर निकाले जा रहे हैं। पाराशर ने कहा कि महिपाल ग्रीन वैली में जितनी खुदाई कर पत्थर निकाले गए हैं उसका आंकड़ा लगाया जाए तो 15 से 20 करोड़ रूपये के पत्थर निकाले जा चुके हैं। वकील पाराशर ने कहा कि एक डम्फर पत्थर और बजरी लगभग 25 हजार की बिकती है और महिपाल भड़ाना लगभग 10 डम्फर बजरी, पत्थर वहाँ से हर रोज निकालकर लगभग दो लाख की बजरी रोज बेंच रहा था और ये खेल वो कई महीने से खेल रहा था।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )