अरबाज खान ने की यूथ की हौसला अफजाई

0
878
TODAY EXPRESS NEWS ( SAURABH SHARMA ) राजधानी दिल्ली के उमराव रिसोर्ट में फैशन शो का आयोजन किया गया । स्काईवॉक एंटरटनेमेंट द्रारा किया गया ये फैशन शो इंडिया के युवाओं के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहां उनकी राहें यहां से निकलकर टीवी और बॉलीवुड की दुनिया तक ले जाती है । इस शो जज करने बॉलीवुड के दबंग फिल्म सीरिज के डायरेक्टर अरबाज खान पहुंचे, यहां पहुंचकर उन्होंने कंटेस्टेंट्स की हौसला अफजाई की और उनको बॉलीवुड में आने के कई टिप्स दिए । शो के आर्गेनाइजर्स अंकिता और मनीष ने एक फिर आने वाले वक्त में नए युवाओं को फिर एक फ्लेटफॉर्म देने का एलान किया । अरबाज खान के साथ साथ बीबीटी टॉय्ज के ओनर जतिन आहूजा, सेन्डोज क्लब के ओनर गुरमीत, रुसी डायरेक्टर श्वेतलाना फोक्स भी जुरी का हिस्सा रहें ।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY