अमृत योजना के तहत नगर निगम की आयुक्त सोनल गोयल ने अधिकारियों से विस्तृत विचार-विमर्श किया.

0
1032

TodayExpressNews / फरीदाबाद, 31 अक्टूबर। फरीदाबाद नगर निगम की आयुक्त सोनल गोयल ने भारत सरकार की अमृत योजना के तहत लोकल एरिया प्लान के माध्यम से निगम क्षेत्र में चिहिन्त किए गए 292 हेक्टेयर क्षेत्र में सुनियोजित विकास करने के लिए आवश्यक योजना शीघ्र तैयार करने के निर्देश निगम की योजना शाखा के अधिकारियों को दिए है। निग्मायुक्त की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में आज इस पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। इस बैठक में निगम के वरिष्ठ वास्तुकार बी.एस. ढिल्लो, वरिष्ठ नगर योजनाकार महीपाल सिंह, शहरी निकाय निदेशालय के उपनगर योजनाकार मंजीत सिंह व प्लानर निधि और नगर निगम के सहायक नगर योजनाकार जयप्रकाश उपस्थित थे। निग्मायुक्त ने लोकल एरिया प्लान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार, के द्वारा अमृत योजना के तहत आने वाले शहरों में लोकल एरिया प्लान के माध्यम से लगभग 300 हेक्टेयर क्षेत्र को पाॅयलट प्रोजेक्ट के रूप में घोषित किया जाना है। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद नगर निगम क्षेत्र में सेक्टर-27 डी व सेक्टर-36 का लगभग 154 हेक्टेयर और सेक्टर-31 व 32 का लगभग 138 हेक्टेयर क्षेत्रफल को इस योजना के लिए चिन्हित किया गया है, जिसे भारत सरकार की मंजूरी भी मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत भूमि का अधिकतर उपयोग करने के लिए इस क्षेत्र के सभी भूमि मालिकों से विचार विमर्श व सुझाव लेने के बाद ऐसी योजना तैयार की जाएगी जिसमें सरकार नगर निगम फरीदाबाद व भूमि मालिकों को अधिकतम फायदा हो तथा सुनिश्चित विकास को भी बढ़ावा मिले। निग्मायुक्त ने बताया कि इस योजना को तेजी से क्रियान्वित करने के लिए योजना क्षेत्र में तकनीकी रूप से सक्षम संस्था/सलाहाकार की मदद ली जाएगी। इसके इलावा नगर निगम के कुछ अधिकारियों को सेप्ट यूनिवर्सिटी से संबंधित अहमदाबाद स्थित पर्यावरण नियोजन और प्रौद्योगिकी केन्द्र से प्रशिक्षण भी दिलवाया गया है।

LEAVE A REPLY