अमित शाह की रैली को लेकर डीजीपी की पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग

0
877
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद के सूरजकुंड में आज हरियाणा पुलिस के डीजीपी बीएस संधू ने सभी जिलों के आईपीएस सभी जिलों के एसपी और पुलिस कमिश्नरों की मीटिंग को बुलाकर निर्देश दिए  कि सभी जिलों में किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था ना बिगड़ने पाए उसके लिए जो भी पर्याप्त हो वो सभी चीजें लागू की जाएं और कानून व्यवस्था बनाने के लिए जो भी उचित हो वो सभी सामान उपलब्ध किए जाएंगे। डीजीपी ने 15 फरवरी को जींद में आयोजित बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली को लेकर सभी को कानून व्यवस्था बनाने और उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के आदेश भी जारी किए हैं.
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY