अब नूंह में भी होगी ऑनलाईन रजिस्ट्ररी : डीसी अशोक शर्मा

0
929

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) मेवात : उपायुक्त अशोक शर्मा ने आज लघु सचिवालय स्थित तहसील परिसर में ऑनलाईन रजिस्ट्ररी का शुभारंभ रिबन काटकर किया। उपायुक्त ने बताया कि सरकार का मुख्य उदेश्य भ्रष्टाचार को समाप्त कर प्रत्येक कार्य में परदर्शिता लाना है। इसी के अन्र्तगत आज से नूंह में रजिस्ट्ररी ऑनलाईन होंगी और जिला की प्रत्येक तहसील में 30 अप्रैल तक ऑनलाईन रजिस्ट्ररी होनी शुरु हो जाएगीं।  शर्मा ने कहा कि तहसील में पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य हो रहा है। जिससे आमजन को काफी फायदा पहुच रहा है, अब रजिस्ट्ररी कराने के लिए किसी दलाल आदि के चक्कर नही काटने पड़ेगे। सीधे तहसील कार्यालय जाकर टोकन प्राप्त करें और अपनी रजिस्ट्ररी कराएं। उपायुक्त ने बताया कि पूरे स्टाफ को ऑनलाईन रजिस्ट्ररी करने का पूरी तरह से प्रशिक्षण दिया गया है और सभी कर्मचारियों को विशेष हिदायत भी दी गई है कि शहीदों के परिजनों, युद्ध विरॉंगनाओं तथा सेवानिवृति सैनिकों व उनके परिवार के व्यक्तियों को सम्मान दिया जाए व उनका कार्य वरिष्ठता के आधार पर किया जाए। शर्मा ने कहा कि ऑनलाईन रजिस्ट्ररी का कार्य आज नूंह से प्रारंभ किया है जल्द ही अन्य तहसीलों में भी यह सुविधा उपलब्ध होगी। इस अवसर पर नायब तहसीलदार शेरसिंह, डीआईओ नदीम अख्तर, श्याम, सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहें।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com
 
 सावधान ! अगर टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के नाम पर आपसे कोई रूपये मांग रहा हो या खबर से सम्बंधित कोई शिकायत हो तो ऊपर दिए उक्त नंबर पर शिकायत करे.

LEAVE A REPLY