अपराध को कैरियर बना रहे हैं ग्रेटर फरीदाबाद के युवा

0
3132
TODAY EXPRESS NEWS : स्पेशल रिपोर्ट / वरिष्ठ पत्रकार / सुभाष शर्मा /  ग्रेटर फरीदाबाद गैंगस्टरों की नर्सरी बन रहा है जैसे-जैसे यह इलाका आबाद हो रहा है वैसे वैसे ही यहां के अनेक गांवों के युवा अपराध को अपना कैरियर बना रहे हैं बड़ी – बड़ी गाड़ियों महंगे गैजेट , ब्रांडेड कपड़ों और महंगे जूतों की चाहत ने इन्हें ऐसे रास्ते पर धकेलना शुरू कर दिया है जहां बिना मेहनत के ही धन दौलत बादशाहत इकट्ठी की जा सकती है अनेक गांवों में युवाओं में दहशत फैलाकर डॉन बनने का जुनून सवार हो गया है इतना ही नहीं कईयों के परिजन भी अपने बच्चों के अपराधिक रिकॉर्ड की चर्चा बड़े गर्व से करते हैं.
गौरतलब है कि ग्रेटर फरीदाबाद जब से बसना शुरू हुआ है तभी से यहां छोटे-मोटे अपराध करने वाले माफिया पनपने शुरू हो गए थे।  किसी ने बिल्डरों से मिट्टी डालने के ठेके हथिया लिए तो किसी ने बिल्डिंग मटेरियल डालने का जबरन ठेका छीन लिया।  कईयों ने सुरक्षा गार्ड्स का ठेका ले लिया तो किसी ने लेबर ठेकेदारी का ठेका झपट लिया।  यानी इन अपराधियों की मर्जी के बिना कोई यहां बाहरी व्यक्ति काम नहीं कर सकता।  शामलात जमीनों पर कब्जे हो या फिर अवैध कॉलोनियां बसाने की बात हो सब काम यहां के माफिया करने लगे हैं.
 
इन्हें स्थानीय राजनेताओं और पुलिस दोनों का संरक्षण प्राप्त है पुलिस के लिए यह कमाऊ पूत हैं तो नेताओं के लिए कमाई में हिस्सा देने के साथ-साथ यह भीड़ जुटाने  का भी काम करते हैं शुरू में छोटे अपराधों से शुरुआत करने वाले अब बड़े गैंगस्तरों के साथ काम करने लगे हैं नीमका जेल में भी इन्हीं का साम्राज्य फैला हुआ है.  अरावली के पहाड़ी क्षेत्र के गांवों के अनेक युवा भी डॉन बनने के इरादे से आस – पास के इलाकों में खौफ पैदा कर रहे हैं।  प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने अगर अभी से लगाम नहीं लगाई तो पूरा हरियाणा हाथ से निकल जाएगा.
 
फरीदाबाद के मंझावली गांव के निकट यमुना नदी पर पुल के बन जाने के बाद फरीदाबाद और नोएडा की कनेक्टिविटी होने जा रही है जिसके बाद यहां वारदातों का सिलसिला और बढ़ेगा।  नए बन रहे उद्योग क्षेत्र आईएमटी में भी ऐसे गिरोह सक्रिय हैं जो उद्योगपतियों से वसूली कर रहे हैं।  डर के मारे अभी कोई शिकायत दर्ज नहीं करवा रहा है।मुख्यमंत्री खट्टर साहब आप उत्तर प्रदेश के सीएम योगी की तरह गैंगस्टरों के एनकाउंटर के आदेश नहीं देते तब तक अपराधों पर काबू नहीं पाया जा सकता। अपराधियों के दिल में जब तक मौत का खौफ नहीं होगा तब तक वह रुकने वाले नहीं है।  वारदात को अंजाम देने के बाद पकडे जाने का भी खौफ आरोपियों में नहीं रहता क्योंकि कोर्ट – कचहरी से वह आसानी से छूट जाते हैं आप जितनी देर करोगे उतनी ही देर हो जाएगी और आने वाले समय में ग्रेटर फरीदाबाद हरियाणा में अपराधियों का अभेद गढ़ बन जाएगा।  

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY