अपनी मांगो को लेकर प्रदेश में आज से झाड़ू प्रदर्शन करते हुए सफाई कर्मचारियों ने की आंदोलन की शुरुआत

0
2358
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) सड़को पर झाड़ू उठाकर रोष प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे यह सभी सफाई कर्मचारी है जो अपनी मांगो को लेकर आज से प्रदेश में अपना आंदोलन शुरू कर रहे है. नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेश शास्त्री ने बताया की आज पूरे हरियाणा प्रदेश के सभी सफाई कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर आंदोलन की शुरुआत कर रहे है. उनका कहना था की चुनाव में सरकार ने उनसे वायदा किया था की ठेकेदारी प्रथा समाप्त की जायेगी और कच्चे कर्मचारियों को पक्का करेंगे तथा सफाई कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन 15000/ रूपये  दिया जाएगा।  लेकिन सरकार ने कोई मांगे नहीं मानी। जबकि पिछले साल 11 जुलाई 2017 को सीएम के मुख्य सचिव आर के खुल्लर ने बातचीत करते हुए सहमति जताई थी और 14 मांगो को माना गया था  पर आज तक उन मांगो को लागू नहीं किया गया है बल्कि कच्चे कर्मचारियों के वेतन से ईएसआई और ईपीएफ काटकर डकारा जा रहा है इसलिए इन सभी मांगो को लेकर आज से प्रदेश स्तरीय आंदोलन की शुरुआत की गयी है.
नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष शास्त्री ने साफ़ किया की कल सभी मांगो को लेकर पूरे प्रदेश में जिला उपायुक्तों के माध्यम से ज्ञापन सौपे जाएंगे और  आगामी 2 – 3 मई को हरियाणा के सफाई कर्मचारी जहाँ भूख हड़ताल करेंगे वहीँ 8 मई को मशाल जलूस निकाला जाएगा इसके बाद कर्मचारी 9 से 11 मई तक तीन दिन की प्रदेशस्तरीय हड़ताल करेंगे और यदि सरकार ने मांगे नहीं मानी तो सफाई कर्मचारी प्रदेश में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर देंगे।  उन्होंने कहा की 29 अप्रैल को जींद में होने वाली सर्व कर्मचारी संघ की रैली में हरियाणा प्रदेश के हजारो सफाई कर्मचारी हिस्सा लेंगे।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY