अन्ना हजारे टीम से जसवंत पवार संग सैंकडों युवाओं ने दिया किसानों को समर्थन

0
1226

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद 23 फरवरी। स्वामी नाथन रिपोर्ट और कर्जा माफी की मांग को लेकर मध्यप्रदेश से दिल्ली जा रहे किसानों को उपरी आदेशों के बाद  फरीदाबाद पुलिस ने सेक्टर 16 अनाज मंडी में रोका हुआ है, जहां किसानों को कई राजनैतिक दलों और दूर दारज के किसानों का समर्थन मिलना शुरू हो गया है, इसी समर्थन की कडी में अन्ना हजारे की टीम से जसवंत पवार भी सैंकडों युवाओं के साथ किसानों के धरना स्थल पर पहुंचे किसानों को अन्ना हजारे की ओर समर्थन दिया। इस दौरान युवाओं ने जोश में आकर किसान विरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और हर स्थिति में किसानों के साथ बने रहने का भरोशा जताया।

अन्ना हजारे टीम से पहुंचे जसवंत पवार ने किसानों को बताया कि उनकी अन्ना हजारे से किसानों के लेकर बात हुई थी जिसपर उन्हें किसानों के बीच में भेजा गया है। वहीं पवार ने बताया कि 25 फरवरी को अन्ना हजारे स्वयं किसानों से न्यू महाराष्ट्र सदन दिल्ली मुलाकात करेंगे और जरूरत पडी तो 26 फरवरी को फरीदाबाद में किसानों के बीच में आकर उन्हें समर्थन देंगे। इस समर्थन के दौरान छात्र नेता जय डागर, ज्योति गुडिय़ा, वर्षा पारुल, पूजा, वंशिका, विकास नागर, रवि, हर्ष, अमन, राहुल, मनोज ,पवन ,रवि  ,मनीष आकाश, कमल भड़ाना, दुबेश, सौरव, चंद्रपाल, आदि छात्र मौके पर मौजूद रहे।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY