अन्नम तक्षित राव की दोहरे शतक से डीसीए फरीदाबाद ने जीत हासिल की

0
2321
TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) फरीदाबाद  : महेन्द्रगढ़ में बाबा जयराम दास क्रिकेट अकादमी पाली मैदान  पर अंडर 16 स्टेट क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और डीसीए फरीदाबाद और  महेन्द्रगढ़ टीम के बीच खेला गया और इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रजत भाटिया और महासचिव राजीव यादव ने टीम को तीसरी जीत की शुभकामनाएं दी डीसीए फरीदाबाद टीम के लेवल ए कोच अनिकेत की कोचिंग में लगातार तीसरी बार टीम जीती । और बताया टीम के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करके टीम को मजबूती दे रहे हैं यह मैच 40 – 40 ओवर का था I डी सी ए फरीदाबाद टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया डी सी ए फरीदाबाद टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 40 ओवर में बिना विकेट खोए 341 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए अन्नम तक्षित राव  ने 128 गेंदों पर 215 नाबाद रन बनाए और अहान पोद्दार ने 114 गेंदों पर 108 नाबाद रन बनाए  महेन्द्रगढ़ टीम की और से गेंदबाजी करते हुए किसी भी गेंदबाज को विकेट नही मिली 
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए महेन्द्रगढ़ की टीम ने  25.1 ओवर में 10 विकेट पर 84 रन बना कर हार सामना करना पड़ा टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए तरुण शर्मा ने 18 रन और साहिल यादव ने 11 रन बनाए I डीसीए फरीदाबाद की और से गेंदबाजी करते हुए फरीद खान ने 7.1 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट लिए और हर्षवर्धन सिंह और आकाशदीप भाकर ने 3 – 3 विकेट लिए डीसीए फरीदाबाद के अन्नम तक्षित राव और अहान पोद्दार की धमाकेदार बल्लेबाजी और फरीद खान और हर्षवर्धन सिंह और आकाश दीप भाकर की घातक गेंदबाजी से डीसीए फरीदाबाद  टीम ने जीत हासिल  की ।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY