अन्तर्राष्ट्रीय गुर्जर दिवस पर फरीदाबाद में दो शोभा यात्राओं का आयोजन किया

0
1192

TODAY EXPRESS NEWS : अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा (एबीवीजीएम) के द्वारा 12 सितम्बर 2018 वीरवार को 9 वे अन्तर्राष्ट्रीय गुर्जर दिवस आदि वराह चक्रवर्ती गुर्जर सम्राट मिहिर भोज महान की जयंती के 1202 वे प्रकाश वर्ष के उपलक्ष्य में फरीदाबाद में दो शोभा यात्राओं का आयोजन किया । पहली शोभा यात्रा पाखल टोल से पाली,भाकरी,अनखीर ,ओल्ड फरीदाबाद होते हुए गुर्जर भवन सेक्टर 16 पहुंची । दूसरी शोभा यात्रा तिगांव अनाज मंडी से मंधावली,भैंसरावली,नचौली ,भारत कॉलोनी होते हुए गुर्जर भवन सेक्टर 16 पहुंची । शोभा यात्रा को तिगांव अनाज मंडी में कमांडो फिरे चाँद नागर और आर्टिस्ट उदित नारायण बैसला ने हरि झंडी दिखाई गई । डीजे की धुन पर थिरकते हुए और हर हर भोज घर घर भोज राष्ट्र धर्म रक्षक जय मिहिर भोज का जय घोष करते हुए बडी संख्या में एबीवीजीएम कार्यकर्ता  शोभा यात्रा में शामिल हुए  । रास्ते में पड़ने वाले सभी गावो में उनका फुल मालाओ से स्वागत किया गया  । गुर्जर भवन पहुँचने पर शोभा यात्रा का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया ।

 गुर्जर भवन सेक्टर 16 पहुँचने पर शोभा यात्रा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग गुर्जर ने कहा के आज गुर्जर समाज के लिए ऐतिहासिक दिन है और आज 16 प्रदेशों में विशाल वाहन रैली निकाली जा रही है और अलग अलग तरह के आयोजन हो रहे है । इसके पश्चात उन्होंने गुर्जर सम्राट मिहिर भोज के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि गुर्जर सम्राट मिहिर भोज महान राष्ट्र रक्षक एवं धर्म रक्षक सम्राट थे 36 लाख की उनकी सेना थी । जोकि असलियत में 36 बिरादरी की सेना थी । इतिहासकार दीपक गुर्जर ने सभी को बताया की हमे गुर्जर प्रतिहार काल की धरोहरों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए । उन्होंने गुर्जर प्रतिहार वंश द्वारा निर्मित बटेश्वर मंदिरो को बचाने के लिए शपथ दिलाई  । शोभा यात्रा के मुख्य अतिथि जम्मू कश्मीर के इश्फाक रेहमान पोसवाल थे। उन्होंने बताया कि  पकिस्तान को मुँह तोड़ जवाब देने के लिए भारत सरकार गुर्जर रेजिमेंट बना दे । कार्येक्रम को बाबा श्याम दत्त तंवर, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जीतेन्द्र चौधरी, कुलदीप छावड़ी, देवेंद्र नम्बरदार  ।  इस अवसर पर पार्षद हेमा बैसला, अनिल तंवर, महेश फागना,शेखर गुर्जर, , सूबेदार गुर्जर,सतीश बैसला , रोहित छावड़ी,महेश लोहिया, राकेश भाटी, ऋषिराज चपराना , दीपक बैसला ,, सोनी अधाना ,सोनू गुर्जर,कपिल भडाना, विनीत भाटी, अशोक मंडल, रवि बैसला  सहित सैंकड़ो एबीवीजीएम के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY