प्रथम ” मून वाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्ट 2018 ” में मशहूर सेलिब्रेटिज ने शिरकत की

0
867

TODAY EXPRESS NEWS : देवाशिष सरगम (राज) जो एक प्रसिद्ध गायक, संगीतकार और फिल्म मेकर हैं, ये मून वाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्ट २०१८ के संस्थापक हैं। इन्होने भारत और विदेशों के निर्माता और निर्देशक को आमंत्रित किया। अनूप जलोटा, शिव पंडित ,पापु मालू ,राहत जाफरी, ब्राइट आउटडोर के योगेश लखानी, पंडित सुवाशित राज टीवी पर्सनिलिटी, कोरिओग्राफर पापु मालू ,सिंगर कंपोजर दानिश अल्फ़ाज़, निर्देशक हादी इस पहले मून वाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्ट २०१८ में मलाड के एसपी ऑडिटोरियम में आये. मल्टीप्लेक्स स्क्रीनिंग पार्टनर आइनॉक्स मेट्रो थे , आउटडोर मीडिया पार्टनर ब्राइट आउटडोर थे और सिक्योरिटी पार्टनर टाइगर गार्ड्स प्राइवेट लिमिटेड थे । इस फेस्ट में आये तमाम मेहमानो ने देवाशीष को खूब बधाई दी।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY