अनीता शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को ग्रीनफील्ड कॉलोनी में भागवद कथा का शुभारंभ किया गया।

0
1128

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद : भाजपा की प्रदेश संयोजक अनीता शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को ग्रीनफील्ड कॉलोनी में भागवद कथा का शुभारंभ किया गया। कथा से पूर्व लक्ष्मी नारायण मंदिर से प्रात: 11 बजे कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें आसपास के क्षेत्रों से सैंकड़ों महिलाएं शामिल हुई। कलश यात्रा के दौरान महिलाओं ने बैंड बाजे के साथ नाच-गाकर कथा स्थल तक यात्रा की। उसके पश्चात सभी महिलाओं ने अपने-अपने कलश उतारे और कथा वाचक गंगाराम शास्त्री ने विधि-विधान पूर्वक पूजन के बाद भागवद आरती कराई। जिसके बाद कलश यात्रा में भाग लेने वाली सभी महिलाओं एवं भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर कथा वाचक पं. गंगाराम शास्त्री ने भागवद कथा के महत्व के बारे में बताया और सभी भक्तजनों को कथा में आने का निमंत्रण दिया। कार्यक्रम की आयोजक अनीता शर्मा ने बताया कि वह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भागवद कथा का आयोजन कर रही हैं और जन्माष्टमी के पावन पर्व के अवसर पर भागवद कथा का आयोजन अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह तीसरी भागवद है, जिसका वो आयोजन कर रही हैं। हर वर्ष की भांति इस बार भी भागवद कथा सुनने को लेकर लोग उत्साहित हैं और इसके द्वारा हमें अपनी संस्कृति और सभ्यता का प्रचार-प्रसार करना है। उन्होंने कहा कि हिन्दु संस्कृति की परंपरा और धार्मिक आस्था का प्रतीक भागवद कथा का विशेष महत्व है, इसलिए हम सभी को पुण्य रूपी इस धारा में अवश्य आहूति डालनी चाहिए और भागवद कथा का श्रवण अवश्य करें। कथा आयोजन समिति सुरेन्द्र गर्ग, मुकेश मित्तल, एस पी गुप्ता, नारायण शर्मा, ओमप्रकाश गोयल, अनिल, मोहनपाल आदि ने कथा के आयोजन की विशेष व्यवस्था की और आने वाले भक्तजनों के लिए प्रसाद एवं भण्डारे की सुविधा का बंदोबस्त किया गया है।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY