अनिल विज ओर मूलचन्द शर्मा से छीना गया ये विभाग । पढ़े ये रिपोर्ट ।

0
759

हरियाणा के दो बड़े मंत्रियो से छीने गए विभाग । इन दोनों मंत्रियो में कैबिनेट मंत्री मूलचन्द शर्मा और कद्दावर नेता कहे जाने वाले अनिल विज शामिल है । अनिल विज से सीआईडी विभाग छीना गया है वहीं मूलचन्द शर्मा से लोक सांस्कृतिक विभाग छीना गया है।

गौरतलब है कि राजनीतिक गलियारों में यह खबर चर्चा का विषय बनी हुई है और पिछले कुछ समय से सीएम ओर अनिल विज के बीच का विवाद अब सामने आने लगा है। हालांकि बात करें मंत्री मूलचन्द शर्मा की तो उनके पास से छीने गए लोक सांस्कृतिक विभाग से उन पर कोई खासा फर्क नही पड़ता दिख रहा है लेकिन हरियाणा की राजनीती में गब्बर कहे जाने वाले मंत्री अनिल विज से सीआईडी विभाग छीने जाने के बाद माना जा रहा है कि अनिल विज के द्वारा कोई बड़ा कदम उठाया जा सकता है। अब देखना होगा की मुख्यमंत्री और अनिल विज के बीच का यह तनाव कौन सा नया मोड़ लायेगे ओर अनिल विज का अगला कदम क्या होगा ?

LEAVE A REPLY