अनियमित औद्योगिक क्षेत्र में शीघ्र शुरू होगा सर्वे का काम : मंत्री विपुल गोयल

0
648

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद।  प्रदेश के उद्योग मंत्री श्री विपुल गोयल ने  कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास हो। इसके लिए प्रदेश सरकार संकल्पित है। अनियमित क्षेत्र में चल रहे उद्योग नियमित हो सके इसके लिए सर्वे का काम शीघ्र शुरू होगा। इसकी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई।  वे सरूरपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्थानीय उद्योगपतियों की सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने 30 दिसंबर को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के प्रस्तावित रैली में उद्योगों के नियमितीकरण को लेकर  ठोस आश्वासन की घोषणा का मुख्यमंत्री की ओर से कराने का भरोसा भी दिलाया।  कार्यक्रम संयोजक श्री राम अग्रवाल ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से अनियमित क्षेत्र में चल रहे हैं उद्योगों की स्थिति से मंत्री श्री गोयल को अवगत कराया गया। लंबे समय से विभिन्न औद्योगिक संगठनों द्वारा अनियमित क्षेत्र में चल रहे हैं उद्योगों को नियमित करने की मांग की जाती रही है।  मंत्री श्री गोयल ने उद्योगपतियों को ठोस आश्वासन दिया है। इससे पहले मंत्री श्री गोयल के सरूरपुर पहुंचने पर एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित कुमार, महासचिव जितेंद्र शाह, संरक्षक एस के सचदेवा, मुकेश गंभीर सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने स्थानीय उद्योगपतियों के साथ भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया। अध्यक्ष ललित कुमार और महासचिव जितेंद्र शाह के नेतृत्व में स्थानीय उद्योगपतियों ने उद्योग मंत्री श्री गोयल को ज्ञापन भी सोंपा गया। इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के संयुक्त निदेशक अनिल चौधरी, बिजली विभाग के सुपरीटेंडेंट इंजीनियर, सहित उद्योगपति ओपी सतीजा, दशरथ मोहम्मद मिर्जा, अनिल, मोहम्मद आरिफ ओपी कंबोज, विक्रम मनचंदा,  गौरव गुप्ता, वीके गुप्ता, विनोद बंसल, मिस्टर जॉन, मिस्टर अरोड़ा, श्री कृष्ण, अमर बंसल, निकुंज, निकुंज अग्रवाल सहित छह सौ से अधिक उद्योगपति उपस्थित थे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY