अतुल कुमार उपायुक्त फरीदाबाद ने सराहनीय कार्यों के लिए प्रोफेसर MP सिंह को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया

0
1136

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA )श्रम विभाग हरियाणा के द्वारा फरीदाबाद में एक कैंटीन का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार श्री मनोहर लाल के द्वारा माननीय राज्य मंत्री ,श्रम एवं रोजगार विभाग ,हरियाणा सरकार श्री नायब सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया जिसमें फरीदाबाद में श्री विपुल गोयल माननीय उद्योग मंत्री  उपायुक्त श्री अतुल कुमार द्विवेदी जी, जिला अध्यक्ष माननीय  गोपाल शर्मा एडवोकेट व डीएलसी  माननीय डीके सैनी ने फरीदाबाद की कैंटीन का शुभारंभ किया इस अवसर पर श्री अतुल कुमार उपायुक्त फरीदाबाद ने सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्यों के लिए प्रोफेसर MP सिंह को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया उपायुक्त ने बताया की प्रोफेसर MP सिंह  जनहित व राष्ट्रहित में प्रशासन के साथ मिलकर कदम से कदम मिलाकर कार्य कर रहे हैं हाल ही में आपदा प्रबंधन पर जो अतुलनीय कार्य डॉक्टर MP सिंह के द्वारा किया गया वह वास्तव में सराहनीय है डॉक्टर MP सिंह रोड सेफ्टी के नोडल अधिकारी हैं और जनवरी के माह में प्रतिदिन कोई ना कोई नया कार्य विद्यालय और महाविद्यालय  में जन जागरूकता के लिए प्रतियोगिताओं  व कार्यशालाओं के माध्यम से किया है वह वास्तव में सराहनीय है इस अवसर पर जिले के उपाध्यक्ष राजकुमार बोरा, सोशल वेलफेयर ऑफिसर श्रीमती सुशीला देवी ,नव प्रयास सेवा संगठन के चेयरमैन राकेश हटाना आदि गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे उक्त कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रोफेसर MP सिंह ने बहुत बखूबी से किया और डीएलसी डीके सैनी ने डॉक्टर MP सिंह के साथ सहयोग व कार्यों की विस्तार पूर्वक चर्चा की.

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY