अतिक्रमण के नाम पर हूड्डा ने की तोडफोड़, दुकानदारों ने लगाया बिना नोटिस के हजारों रुपए के नुक्सान का आरोप

0
855

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद, 25 जुलाई : हूड्डा मार्किट में दुकानदारों द्वारा बरामदों को घेरे जाने के नाम पर तथा अतिक्रमण को हटाने के नाम पर हूड्डा अधिकारियों ने दुकानदारों के सामान के साथ बिना नोटिस के तोडफ़ोड़ कर दी। इससे दुकानदारों में भारी रोष है। हूड्डा प्रशासन के अधिकारियों का भेदभाव भी खुलकर सामने आया। एक ही मार्किट में केवल एक दो दुकानदारों का ही सामान को हटाकर नुक्सान पहुंचाया गया जबकि हुड्डा की सभी मार्किटों में दुकानदारों का बरामदों पर कब्जा है। सैक्टर-16स्थित अशोक रेस्टोरेंट के मालिक एवं भाजपा नेता अशोक जिंदल के होटल पर भी इन हुडडा कर्मियों ने बरामदे की नाम पर तोडफ़ोड़ की और अतिक्रमण हटाने के नाम पर हजारों रुपए का नुक्सान कर दिया। इससे यहां के दुकानदारों ने भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि हूडडा कर्मियों ने अन्य दुकानदारों को छेड़ा भी नहीं जबकि कुछ दुकानदारों के सामानों को जेसीबी से नुक्सान पहुंचाया। अशोक जिंदल का कहना है कि तोडफोड़ करने से पहले हुडा कर्मचारियों ने दुकानदारों को न तो कोई नोटिस दिया और न ही इसके बारे में बताया, लेकिन आज अचानक मार्किट में आकर सामान को जेसीबी से खुर्दबुर्द कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने हुडा कर्मचारियों से गुजारिश की थी की वे सामान को हटा लेते हैं लेकिन उन्होंने एक न सुनी और कई हजार रुपए का सामान तोडकर डाल दिया।

क्या कहते हैं हुड्डा अधिकारी-: हूडा विभाग के सर्वेयर अमर कटारिया का कहना है कि उन्होंने जेई गंगाराम के कहने पर सैक्टर-16,17, 28 व 31 में हूड्डा मार्किट के बरामदों से दुकानदारों के अतिक्रमण को हटाया है। उन्होंने इससे पहले दुकानदारों को बरामदे खाली करने के बारे में बता दिया था लेकिन दुकानदारों ने इन्हें खाली नहीं किया जिसके कारण आज उन्होंने दुकानदारों के सामान को हटा दिया।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY