अटल काव्यांजलि में केंद्रीय राजयमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और उद्योगमंत्री विपुल गोयल ने की शिरकत

0
1103

TODAY EXPRESS NEWS : भारतीय राजनीति के महानायक भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की याद में शनिवार देर शाम को नगर निगम सभागार में अटल काव्यांजलि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट द्वारा किया गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि कृष्णपाल गुर्जर, सांसद रवीन्द्र किशोर सिन्हा , उद्योगमंत्री विपुल गोयल द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया । वहीं कार्यक्रम में विधायक मूलचंद शर्मा, विधायक टेकचंद शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, महापौर सुमन बाला भी मौजूद रही । ‘अटल काव्यांजलि’ में पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से अटल की दृढ़संकल्पता का बखान किया।  वहीँ  खेड़की दौला मामले में भूपेंद्र सिंह हुड्डा , रॉबर्ट वाड्रा और दो अन्य लोगों पर दर्ज FIR के मामले में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बड़ा बयान देते हुए कहा की कानून अपना काम कर रहा है इससे पहले इस मामले को लेकर हम ने विरोध जताया था इससे राजनीति का कोई लेना देना नहीं है  कोर्ट और कानून अपने तरीके से चलते हैं. वहीँ गुर्जर ने कहा की यदि कोई भी कानून के नियमो के साथ खिलवाड़ करेगा चाहे वह खुद कृष्णपाल हो , भूपेंद्र हुड्डा हो या फिर ओम प्रकाश चौटाला उसको इस तरह के केसो के लिए तैयार रहना चाहिए।

कार्यक्रम के अंत में जाते जाते उद्योगमंत्री विपुल गोयल और केंद्रीय राजयमंत्री ने कृषणपाल गुर्जर ने कहा की अटल जी की याद में जो देश में जो आज से काव्यांजलि की शुरुआत फरीदाबाद से हुई है वह आयोजकों का धन्यवाद करते है और उन्हें शुभकामनाये देते है  वहीँ कवियों द्वारा अटल जी की जीवनी पर जो प्रस्तुतियां कवियों द्वारा देकर श्री अटल जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. 
वहीँ  खेड़की दौला मामले में भूपेंद्र सिंह हुड्डा , रॉबर्ट वाड्रा और दो अन्य लोगों पर दर्ज FIR के मामले में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बड़ा बयान देते हुए कहा की कानून अपना काम कर रहा है इससे पहले इस मामले को लेकर हम ने विरोध जताया था इससे राजनीति का कोई लेना देना नहीं है  कोर्ट और कानून अपने तरीके से चलते हैं. वहीँ गुर्जर ने कहा की यदि कोई भी कानून के नियमो के साथ खिलवाड़ करेगा चाहे वह खुद कृष्णपाल हो , भूपेंद्र हुड्डा हो या फिर ओम प्रकाश चौटाला उसको इस तरह के केसो के लिए तैयार रहना चाहिए और सबको कानून से डरना चाहिए।  

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY