अग्रवाल वैश्य समाज की महिला इकाई का विस्तार

0
1465

TODAY EXPRESS NEWS : चंडीगढ़, 9 जनवरी। अग्रवाल वैश्य समाज की महिला प्रदेश अध्यक्षा सुशीला सर्राफ ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला की अनुशंशा से प्रदेश पदाधिकारियों, लोकसभा एवं विधानसभा अध्यक्षों की नियुक्तियां की है। इन नियुक्तियों में वीनू अग्रवाल अम्बाला, शीला देवी कैथल को प्रदेश उपाध्यक्ष, ज्योति गुप्ता व सीमा गर्ग को प्रदेश सचिव की जिम्मेवारी दी गई है। सुशीला सर्राफ ने बताया कि इसी तरह लोकसभा अध्यक्षों में रीतू गुप्ता को अम्बाला, वनीता तायल को कुरूक्षेत्र, सरिता दीवान को सोनीपत, सविता गोयल को सिरसा, शशी गोयल को हिसार, मीनू बंसल को भिवानी-महेन्द्रगढ़ व रीना अग्रवाल को फरीदाबाद की जिम्मेवारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि विधानसभा अध्यक्षों में पंचकूला से उषा रानी, अम्बाला कैंट से हेमा गुप्ता, सढ़ौरा से सीमा सिंघल, जगाधरी से रक्षा मित्तल, रादौर से सरोज सिंगला, शाहबाद से अपराजिता गुप्ता, थानेसर से रेखा गर्ग, पिहोवा से शीला देवी सिंगला, चीका से कृष्णा बंसल, कलायत से सरोज सिंगला, नीलोखेड़ी से प्रीति गुप्ता, घरौंडा से नूतन गुप्ता, असंध से सिमरण जिंदल, पानीपत ग्रामीण से बबीता सिंगला, पानीपत शहरी से राज बाला, खरखौदा से कामिनी गर्ग, गोहाना से गीता गोयल, जींद से पुष्पा अग्रवाल, नरवाना से अनीता गोयल, फतेहाबाद से सुनीता जांडलीवाला, डबवाली से सुषमा बंसल, उकलाना से मंजू मित्तल, हिसार से रेणु गोयल, भिवानी से मनीषा बंसल, तोशाम से पुनीता बंसल, महम से भावना बंसल, रोहतक से मंजु गर्ग, पलवल से संगीता गर्ग, बल्लभगढ़ से कविता ङ्क्षसघल, फरीदाबाद से सुनीता सिंघल को नियुक्त किया है। सुशीला सर्राफ ने बताया कि शेष पदाधिकारियों की नियुक्तियां भी जल्द ही कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि देश की आधी आबादी को स्वयं संघर्ष करके अपने अधिकारों को पाना पड़ेगा। महिलाओं को सजग एवं सशक्त रहने की अपील करते हुए कहा कि नारी शक्ति के उत्थान के लिए एवं अधिकारों की सुरक्षा के लिए 27 जनवरी को पूरे प्रदेश की महिलाएं कुरूक्षेत्र में एकत्रित होकर राजनीतिक अधिकारों पर गहन चिंतन करें ताकि संसद एवं विधानमंडलों में महिला आरक्षण तथा अन्य अधिकारों को प्राप्त करने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों पर दबाव बनाया जा सकें। सुशीला सर्राफ ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज आज प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के नेतृत्व में अपनी अलग पहचान बना चुका है। वैश्य एकता के प्रयास के साथ अग्रवाल वैश्य समाज निरंतर आगे बढ़ रहा है। इसी कड़ी में महिलाओं का मजबूत संगठन बनाकर वैश्य समाज की महिलाओं को स्वाबलंबी, नेतृत्वशील बनकर आम जन-जीवन में होने वाले कार्यकर्मों में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY