TODAY EXPRESS NEWS : बल्लबगढ़ । हरियाणा की 100 साल पुरानी शिक्षण संस्थान के शताब्दी वर्ष समारोह के उत्सव में हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल पहुंचे और उन्होंने अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा प्रदेश की सबसे पुरानी शिक्षण संस्था बताया । इस मोके पर मंत्री श्री गोयल ने कहा किवास्तव में यही शिक्षण संस्था गरीब और असहाय बच्चों को शिक्षा देने का काम कर रही है । हर साल सैंकड़ों जरुरतमंद बच्चों की फीस माफ़ करके उन्हें शिक्षा दी जाती है ।मंत्री ने कहा कि आज से 100 साल पहले इसे मात्र 5 विद्यार्थियों से शुरू किया गया था, लेकिन आज इस शिक्षण संस्थान के अलग-अलग स्कूल कॉलेजों में करीब 18,000 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। विपुल गोयल ने कहा वास्तव में रोजगार परक शिक्षा नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा भारत को विश्व गुरु बना सकती है।
सेक्टर-3 स्थित अग्रवाल पब्लिक स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में विपुल गोयल मुख्य अतिथि रहे जबकि स्थानीय भाजपा विधायक मूलचंद शर्मा विशिस्थ अतिथि के रूप में मिओजूद रहे । कार्क्रम की अध्यक्षता अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के चेयरमैन देवेंद्र गुप्ता ने की । कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने माता सरस्वती की प्रतिमा पर दीप जलाकर किया। संस्था के वरिष्ठ सदस्य दिनेश गुप्ता एडवोकेट ने बताया आज के इस कार्यक्रम में 250 स्कूल और कॉलेज के विध्र्थियों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया । सभा के चेयरमैन देवेंद्र गुप्ता ने बताया आज उनकी संस्था 100 साल पूरे होने का उत्सव मन रही है ।इस अवसर पर सभी के पदाधिकारियों ने मंत्री विपुल गोयल को स्मिरती चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस मौके पर सभा के जय प्रकाश गुप्ता, पवन कुमार गुप्ता, प्रिंसिपल केके गुप्ता, मुकुट लाल गुप्ता, दिनेश गुप्ता, विजय सिंगला, जीएल मित्तल, आरडी गुप्ता, राधे श्याम, महेंद्र गोयल, मेहर चंद मित्तल, डॉक्टर वासुदेव गुप्ता, डॉ दिनेश गुप्ता, तेजपाल यादव, भगवान दास गोयल और मोहन बंसल प्रमुख रूप से मौजूद थे।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )