अगली राहगीरी 15 दिसंबर को तिगावं विधानसभा क्षेत्र में-एसडीएम अमित कुमार ।

0
786

फरीदाबाद,9 दिसम्बर  ।  सरकार के दिशा-निर्देश अनुसार उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी के मार्ग दर्शन में  जिला में अगली राहगीरी का आयोजन 15 दिसम्बर को  किया जाएगा। इसके लिए प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं ।  सोमवार को दोपहर बाद तीन बजे लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में डीसीपी डॉ अर्पित जैन, एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार, एसीपी महेंद्र सिंह वर्मा तथा पुलिस और प्रशासनिक  एचएसवीपी,एमसीएफ,जिला  समाज कल्याण,जिला कल्याण,शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग,कृषि विपणन बोर्ड, उद्योग, महिला एवं बाल विकास विभाग, दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम, बाल सरक्षण ,नेहरू युवा केंद्र सहित राहगीरी से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा इण्डियन आयल, वाईएमसीए, मानव रचना  विश्व विद्यालय और विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे । बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार ने कहा कि राहगीरी के लिए जिन विभागों को जो भी जिम्मेदारी मिले उसे निर्धारित समय पर पहले से और बेहतर  पूरा करें। उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर को राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन फरीदाबाद पुलिस एवं जिला प्रशासन फरीदाबाद के द्वारा तिगावं विधानसभा में किया जा रहा है। राहगीरी का मुख्य थीम उर्जा सरक्षण रहेगा। इसके लिए उर्जा को बढ़ावा देने और उसके सरक्षण बारे लोगों मे अधिक से अधिक जागरूकता लाने का काम करें ।  उन्होंने आमजन से कहा कि वे अपने अपने परिवार के साथ साथ एवं दोस्तों के साथ इस राहगीरी कार्यक्रम में पहुंचकर स्वास्थ लाभ के साथ मनोरंजन प्रोग्रामों का भी आनंद अवश्य ले।  डीसीपी डॉ अर्पित जैन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा राहगीरी का संचालन पुलिस व प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी तथा आम जन एक साथ रविवार को छुट्टी के दिन सुबह-सुबह इक्कठा हो कर आपसी बेहतर तालमेल से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व परियोजनाओं तथा नीतियों के क्रियान्वयन के लिए साझा कार्यक्रम हर्ष और उल्लास के साथ आपसी विचार विमर्श करना।

LEAVE A REPLY