TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) दिनांक 10 जनवरी 2018 को जमादेने वाली ठंडक के बावजूद लक्ष्य की गोरखपुर टीम ने लक्ष्य कमांडर गोरख प्रसाद सिद्धार्थ के नेतृत्व में भीमा कोरेगांव की घटना को लेकर एक आक्रोश प्रदर्शन किया तथा जोशीले नारे लगाए व् गोरखपुर प्रशासन के के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति व् माननीय प्रधान मंत्री,माननीय गृहमंत्री, अनुसूचित जाति आयोग के नाम ज्ञापन भी सौपा गया जिसमे दोषियों को जल्द से जल्द रासुका के तहत कड़ी सजा, मृतक परिवार को 50 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल लोगो को 10 लाख रुपए व् सामान्य रूप से घायलों को 5 लाख रुपए की क्षतिपूर्ति व् बहुजन समाज की जानमाल की सुरक्षा आदि की मांग की गई !
लक्ष्य कमांडर गोरख प्रसाद सिद्धार्थ ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि अगर हमारे समाज के नेता स्वार्थी न होते तो, बहुजन समाज पर इस प्रकार की अमानवीय घटनाये न होती ! उन्होंने कहा कि लक्ष्य के कमांडर देशभर में इस घटना को लेकर आंदोलन कर रहे है !
इस आक्रोश प्रदर्शन को गौरी प्रसाद जिज्ञासु, डॉ शैलेश कुमार, रघुपति प्रसाद, एडवोकेट धुरु राम बौद्ध,वीरेंद्र सिंह सैतवाल, डी. एम्. प्रसाद, धीरेन्द्र प्रताप, अनिल कुमार, एडवोकेट विक्रम प्रसाद, एडवोकेट उदय राज, स्वामी नाथ प्रसाद व् हरिसरन गौतम ने भी सम्भोधित किया और इस घंटना की घोर निंदा की !