अगर सरकार नहीं दे सकती सुरक्षा , तो लागू कर दे देश में सेक्स फ्री कानून  

0
1529

फरीदाबाद में सेविका समिति ने देशभर में बढ़ती दुष्कर्म की घटनाओं के विरोध में मार्च निकालकर  मंडलायुक्त डा जी अनुपमा की अनुपस्थिति में उनके निजी सचिव को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। नेशनल हाईवे नंबर 2 से मंडलायुक्त कार्यालय तक सैकड़ों महिलाओं और युवतियों ने हाथों में स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लेकर जमकर नारेबाजी की और महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने वालों के लिए सख्त सजा की मांग की । महिलाओं ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की देशभर में हो रही महिलाओं के साथ बलात्कार जैसी अमानवीय घटना से सभी आहत हैं इसलिए पहली बार सेविका समिति विरोध पैदल मार्च निकाल रही है गुस्साई महिलाओं ने देश के लचीले कानून पर सवाल उठाए कहा कि विदेशों जैसे कड़े कानून बनाकर सरेआम महिलाओं के दोषियों को सजा दी जानी चाहिए, यहां तक कि निर्भया के बलात्कारियों को भी सरेआम ही फांसी पर लटकाना चाहिए।। इतना ही नहीं गुस्साई एक महिला ने आहत होकर कहा कि अगर सरकारें महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को नहीं रोक सकती तो विदेशों जैसे सेक्स फ्री कानून को भारत में भी लागू कर देना चाहिए, वही भारत में हो रही बलात्कार की घटनाओं के पीछे महिलाओं ने एडल्ट साइटों को भी जिम्मेदार ठहराया है महिलाओं का कहना है कि युवक यूट्यूब और गूगल पर गंदी  वीडियो देखते हैं और फिर ऐसी वारदातों को अंजाम देते हैं इसलिए उनकी मांग है कि इस प्रकार की गंदी वीडियो वाली साइटों को बंद कर देना चाहिए।

LEAVE A REPLY