अगर बहुजन समाज के लोग अंधविस्वास को छोड़ दे तो उनकी आधी से ज्यादा समस्या का समाधान अपने आप हो जायेगा : लक्ष्य

0
961

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) लक्ष्य की उन्नाव टीम ने “लक्ष्य गांव गांव की ओर”  अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के जिला उन्नाव के गांव  अल्दौ  में एक दिवसीय कैडर कैम्प किया | कैडर कैम्प की शुरुवात बौद्ध वंदना से हुई | लक्ष्य कमांडर ए. के. आनंद ने विस्तार से सामाजिक चर्चा की तथा  बहुजन समाज की सामाजिक व् आर्थिक स्तिथि के बारे में भी विस्तार से बताया |  उन्होंने कहा कि बहुजन समाज की स्तिथि अच्छी न होने के पीछे दूषित मानशिकता वाले लोग  तो दोषी है ही लेकिन हम लोग भी कुछ हद तक दोषी है क्योकि बहुजन समाज के लोग आज भी अपने अधिकारों के लिए संघर्ष नहीं कर रहे है अर्थात जितना संघर्ष होना चाहिए वह नहीं हो रहा है |  उन्होंने गांव वासियो को शिक्षा पर अत्याधिक ध्यान देने की सलाह दी | उन्होंने लक्ष्य के कार्यो व् उद्देशो पर भी विस्तार से प्रकाश डाला | लक्ष्य कमांडर प्रियंका बौद्ध, अर्चना बौद्ध व् पिंकी बौद्ध ने कहा कि बहुजन समाज की महिलाओ को किसी भी प्रकार के शोषण को सहन नहीं करना चाहिए बल्कि अपने अधिकारों के लिए उनको भी जागरूक होना होगा |  उन्होंने अन्धविश्वास पर प्रहार करते हुए कहा कि अगर बहुजन समाज के लोग अंधविस्वास को छोड़ दे तो उनकी  आधी से ज्यादा समस्या का समाधान अपने आप हो जायेगा | लक्ष्य कमांडर सरस्वती बौद्ध, शिवप्यारी बौद्ध व् मिठाना बौद्ध ने बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर के गीतों के माध्यम से  लोगो को उनके अधिकारों के बारे में बताया तथा उनके बताये मार्ग पर चलने की सलाह भी दी और  बच्चो को शिक्षित करने के लिए भी जोर दिया | लक्ष्य कमांडर राम खिलावन बौद्ध, राम चंद्र गौतम, विश्वनाथ गौतम, राम कुमार गौतम, मंशा राम बौद्ध व् शिव कुमार  भी सामाजिक चर्चा में शामिल होये तथा जिला उन्नाव में लक्ष्य को मजबूत करने का अस्वासन भी दिया |


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY