अखिल भारतीय मौर्य महासभा ने निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया

0
1385

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद: 25 फरवरी 2018। आज अखिल भारतीय मौर्य महासभा  हरियाणा इकाई कुशवाहा, शाक्य, सैनी, मौर्य की प्रतिनिधि महासभा एवं सेंटर फॉर साइट विश्वस्तरीय आंखों के अस्पताल के सहयोग से सेक्टर 21 कम्युनिटी सेंटर में मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में  केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के साथ महासभा हरियाणा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष डॉ आशीष मौर्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

माननीय मंत्री जी ने महासभा की गतिविधियों एवं समाज की कार्य प्रणाली को देखते हुए सकारात्मक पहल करने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश सचिव डॉ रमेश लाल मौर्य ने की, और आए हुए अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में 180 से ज्यादा मरीजों ने आंखों की जांच कराई।

इस चिकित्सा शिविर में फरीदाबाद के तमाम धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें मुख्य रुप से नव प्रयाससेवा संगठन, पूर्वांचल एकता परिषद, भारतीय स्वाभिमान समिति, जदयू से प्रदेश अध्यक्ष सचिन तवर, समाजसेवी मनीष शर्मा अखिल भारतीय मौर्य महासभा हरियाणा इकाई के जिला अध्यक्ष डॉ सीएस मौर्य, यशवंत मौर्य, रामेश्वर कुशवाहा, योगेंद्र शाक्य, धर्मेंद्र कुशवाहा, रामजीत मौर्य, पंकज शाक्य, राम मिलन मौर्य, राजेशमौर्य, पप्पू कुमार मौर्य, इंदु मौर्य, मंजू मौर्य, पुष्पा मौर्य आदि उपस्थित रहे।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY