TODAY EXPRESS NEWS : अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के द्वारा D.C कंप्यूटर अकैडमी पर गौरव अस्पताल के सौजन्य से फ्री हैल्थ चेकअप कैंप लगाया गया ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि हमारी ट्रस्ट समय समय पर हैल्थ चैक अप व सामाजिक कार्य जैसे कि जरूरतमंद लोगो को उनकी जरुरत का सामान कपड़े, खाना, चप्पल, जुते और बहुत सी चीजें उपलब्ध कराते रहते है राष्ट्र महासचिव महेश शर्मा ने बताया कि हमारा लक्ष्य है स्वस्थ भारत एवं स्वच्छ भारत बनाना और जरूरतमंद लोगों को समय-समय पर कैंप के द्वारा फ्री इलाज कराना वह जरूरतमंद बच्चों को ट्रस्ट के द्वारा शिक्षा प्रदान करना ट्रस्ट के राष्ट्रीय महामंत्री ह्रदयेश सिंह ने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची भक्ति होती है हमारा मकसद समाज के प्रति सभी लोगों को जागरूक कर के उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करते हैं डॉ महेंद्र भारद्वाज ने बताया कि हम सब एक मंच के माध्यम से लोगों की सेवा करना अच्छा लगता है हमारा लक्ष्य है स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत का नारा भी दिया इस दौरान 273 लोगों का चैक अप किया गया सभी लोगों को डॉ कुलदीप द्वारा चैक कर के दवाई भी फ्री में दी गयी l गौरव अस्पताल के डॉ कुलदीप, डॉ संदीप जैन, डॉ हेमंत शर्मा, डॉ वत्सला, डॉ महेंद्र भारद्वाज व सहायक अहमद, प्रिया, संगीता ने पूरी निष्ठा के साथ कार्य किया इस मौके पर धर्मेंद्र चौधरी, ह्रदयेश सिँह, महेश शर्मा, मधू शर्मा, संजय शर्मा, जीतेन्द्र कुमार, संगीता नेगी,एडवोकेट नीरज भारद्वाज, विमलेश देवी, बेबी देवी, मनीषा देवी भगत सिंह, जगत सिंह, विशाल भड़ाना, तरुन भड़ाना, अभिषेक भड़ाना ओमप्रकाश, आजाद, हरिचंद, लेखराम, नत्थी राम, और बहुत से ट्रस्ट के सदस्य मौजूद रहे
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )