अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट की तरफ से नववर्ष 2019 की शुरुआत पर शिव मन्दिर में हवन किया गया.

0
1013

TODAY EXPRESS NEWS : अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट की तरफ से नव वर्ष 2019 की शुरुआत भूदत्त कालोनी के सिही गेट स्थित शिव मन्दिर में हवन व पूजा अर्चना करके सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी, अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने सभी युवाओं को साथ लेकर चलने व मोदी जी को 2019 में दुबारा से सत्ता में लाने के लिए भगवान से प्रार्थना की, और ट्रस्ट के उपाध्यक्ष वेदप्रकाश पराशर ने भारत वर्ष को राष्ट्रीय पटल पर नम्बर वन व सभी के लिए शुख समवृधि एवम अमन चैन से रहने की प्रार्थना करी, और ट्रस्ट के महासचिव हृदेश सिंह ने ट्रस्ट के तहत असाह लोगों, व गरीब बच्चों, विधवाओं व बुजुर्गो की हर संभव मदद करने की भगवान से प्रार्थना की, और पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने विधि विधान से पूजा अर्चना कराकर सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी, हवन में भीकम कालोनी, तिरखा कालोनी, भूदुत्त कालोनी, राव कालोनी से काफी संख्या में महिलाओं व ट्रस्ट के पदा धिकरियो ने हवन में आहुतियां देकर नव वर्ष की शुरुआत की, इस मौके पर महेश वत्स, पदम सिंह, अशोक मंडल, पूनम चौधरी, विमलेश देवी, उर्मिला फौजदार, रूपन देवी , राजीव गुप्ता, रामपाल सेगर, महेश वत्स, चरणसिंह, नत्थी व काफी संख्या में महिला व गणमान्य लोग उपस्थित थे.

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY