TODAY EXPRESS NEWS : अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट व शिक्षा चिकित्सा सेवा भारती ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने आर के टावर बल्लभगढ़ में 28 अगस्त को सीएम मनोहर लाल खट्टर के बल्लभगढ़ आने के उपलक्ष में फिर से की मीटिंग की गयी इस में ट्रस्ट के सभी पदाधिकारीयों ने फैसला लिया है कि बल्लभगढ़ की विभिन्न कॉलोनीयों से जो महिलायें असहाय और अकेली हैं उन महिलायों को ट्रस्ट की तरफ कम से कम 151 महिलायों को कुछ कपड़े (साड़ी या सौल दे कर उनको सम्मान दिया जायेगा व राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि हम जल्दी ही घरेलु महिलायों के लिए सरकार की तरफ से कुछ रोजगार लाने का प्रयास कर रहे हैं जिससे कर की महिलायों को कुछ घर पर रोजगार मिल सकेगा इस मौक़े परअखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेंद्र शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष (महिला मोर्चा ) सबलेश मालिक, राष्ट्रीय महासचिव महेश शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री ह्रदयेश सिंह, राष्ट्रीय सचिव सुष्मिता भौमिक, प्रदेश अध्यक्ष संगीता नेगी, नीलम व शिक्षा चिकित्सा सेवा भारती ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश गोयल पं त्रिशं वत्स डॉ एम एस उपाध्याय, और भवि चन्द मौजूद थे
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )