अंधविश्वासी लोग कभी भी विकास की सीढिया नहीं चढ़ सकते : लक्ष्य

0
1793

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) लक्ष्य की हरदोई टीम द्वारा “लक्ष्य गांव गांव बहुजन जनजागरण” अभियान के तहत एक दिवसीय कैडर कैम्प  का आयोजन उत्तर प्रदेश के जिला हरदोई तहसील संडीला के गांव कुकुरी भरावन में किया गया जिसमे गांव वासियो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया | कैडर कैम्प में लक्ष्य कमांडरों ने विस्तार से सामाजिक चर्चा की |

लक्ष्य कमांडर ए.के. आनंद ने  लक्ष्य के बारे में  विस्तार से बताया और बहुजन भागीदारी आंदोलन हेतु सभी से लक्ष्य से जड़ने की अपील भी  की | उन्होने बहुजन समाज में जन्में सभी महापुरुषों का परिचय व जीवन संघर्ष एवं शिक्षाओं पर विस्तार से बताया |

लक्ष्य कमामंडर सुनीताराज बौद्ध, रिया भारती व उमा भारती बौद्ध ने लक्ष्य के उद्देश्यों की चर्चा कर प्रेरक प्रसंगों कविताओं व गीतों के माध्यम से सामाजिक क्रांति का आह्वान किया और महापुरुषों का यशगान किया | लक्ष्य कमांडरों ने गांव वासियो से महापुरुषों के बताये मार्ग पर चलने का आवाहन भी किया |

लक्ष्य कमांडर ज्ञानेन्द्र बौद्ध, शैलेन्द्र कुमार गौतम, सुनील गौतम, सुमन गौतम, धर्मेन्द्र कुमार व सुनील भारती  ने बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर  व अन्य बहुजन महापुरुषों के मिशन के बारे में विस्तार से बताया तथा   बाबा साहब के तीन मूलमंत्रों शिक्षित करो, संगठित करो, संघर्ष करो की  विस्तार से चर्चा की | उन्होंने कहा कि अगर बहुजन समाज  बाबा साहेब के इन तीन मूलमंत्रों को अपना ले तो बहुजन समाज के लोग भी उच्च स्तरीय जीवन जी सकते है | उन्होंने कहा कि बहुजन समाज को आपस में मजबूत भाई चारा भी बनाना पड़ेगा | उन्होंने एकता पर चर्चा करते हुए  कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है कि जिस  समाज के लोग  आपस में मिलकर नहीं रहें है उनका शोषण होता रहा है, इसका एक बहुत बड़ा उद्धारण बहुजन समाज है जो जनसख्यां के हिसाब से सबसे बड़ा है लेकिन इसके बावजूद अमानवीय जीवन जीने के लिए मजबूर है | उन्होंने लोगो से आवाहन करते हुए कहा कि आओ मिलकर  बहुजन भाई चारा बनाये |

प्रीती चौधरी बौद्ध, कंचन बौद्ध, ने आडम्बर, अंधविश्वास व्   ढोंग पर प्रहार करते हुए समाज को कुरीतियाँ से बचने की सलाह दी तथा  उन्होंने कहा कि जो लोग अंधविश्वासी होते है वो लोग कभी भी  विकास की सीढिया नहीं चढ़ सकते |  उन्होंने आवाहन करते हुए लोगो से  कहा कि आओ वैज्ञानिक सोच पर चले और मानवता का विकास करे |

लक्ष्य कमांडर मीनाक्षी बौद्ध, उपासना भारती, सुमन भारती, सीमा भारती, जितेन्द्र गौतम, रोहित गौतम व्  अनूप गौतम ने भी अपने विचार रखे  |

कैडर कैम्प के आयोजक लक्ष्य कमांडर  पुत्तूलाल बौद्ध व शैलेन्द्र गौतम ने सबको धन्यवाद दिया और जिला हरदोई में लक्ष्य की मजबूत टीमें गठन करने की बात कही |


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY