अंतर्राष्ट्रीय शूटर अनमोल जैन ने शूटिंग प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता

0
1179

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) बल्लभगढ़। अग्रवाल कॉलेज के अंतर्राष्ट्रीय शूटर अनमोल जैन ने इंटर कॉलेज शूटिंग प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीतकर कॉलेज सहित जिले का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में अग्रवाल कॉलेज की तीन सदस्य टीम ने भी स्वर्ण पदक हासिल किया है। अनमोल की इस शानदार जीत पर कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें बधाई दी है। दो दिवसीय प्रतियोगिता 28-29 अक्तूबर को रोहतक के जाट कॉलेज में आयोजित हुई। जिसमें महर्षि दयानन्द यूनिवर्सटी के पूरे प्रदेश के करीब 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने के बाद अनमोल जैन का ऑल इंडिया यूनिवर्सटी के लिए भी चयन हो गया है। 29 अक्तूबर को हुए मैच में अनमोल जैन ने 573 व टीम के अन्य शूटर अभिषेक 530 व शुभम वशिष्ठ ने 525 का स्कोर मारकर अग्रवाल कॉलेज की झोली में गोल्ड मैडल डाल दिया। अनमोल जैन की इस शानदार जीत पर कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान देवेंद्र गुप्ता व प्रॉचार्य डॉ.कृष्णकांत गुप्ता ने उन्हें बधाई देते हुए जीवन में तरक्की करने का आर्शीवाद दिया है। कॉलेज के शूटरों की इस शानदार जीत पर प्रबंधन ने कॉलेज के डीपी डॉ.जगवीर को भी बधाई दी है।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY