अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग गुरु रामलाल गुप्ता ने सेंट्रल पार्क में लोगों का कराया योग

0
1190

TODAY EXPRESS NEWS : Faridabad / वरिष्ठ पत्रकार / Subhash Sharma / अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज सेक्टर-21ए के सेंट्रल पार्क में योग गुरु रामलाल गुप्ता की सरपरस्ती में योग दिवस पर सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुषों, बच्चों ने भाग लिया। डब्ल्यूसीआरए सेक्टर-21 ने इस आयोजन में बढ़चढक़र योगदान दिया। संस्था के प्रधान हर्ष खट्टर ने अपनी टीम सहित योग से होने वाले लाभ की जानकारी देते हुए लोगों को प्रतिदिन योग करने की सलाह दी। गौरतलब है कि योग गुरु रामलाल गुप्ता अपने साथियों श्री बजाज व डा. तलवार सहित दसियों सालों से इस पार्क में योग का अभ्यास करवा रहे हैं। इस अवसर पर कुछ वक्ताओं ने योग पर चर्चा की व आखिर में जलपान का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजकुमार शर्मा, रामबीर चेयरमैन, जीतराम वशिष्ठ, गजराज नागर, आर.सी. जैन, श्री माटा, सुधीर जैन, विनोद गर्ग, अर्जुन भल्ला, सुभाष शर्मा, सुरेश आनंद, एन.के. जैन, श्री देशवाल सहित सैक्ड़ों की संख्या में स्त्री, पुरुष व बच्चों ने शिरकत की। इसके अलावा सेक्टर-21ए के सामुदायिक भवन में योगाचार्य डा. बीना जैन की सरपरस्ती में बच्चों की संस्कारशाला कार्यक्रम का आयोजन कर नाटक, नाच-गाना, कलाकृति योग कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें श्रीमती दर्शना गुप्ता, सावि तायल, मिन्नी चौधरी, रजनी शर्मा, श्रीमती कुमार , प्रमोद गुप्ता सुषमा गुप्ता व श्रीमती तलवार , श्रीमती मोनिका भल्ला सहित बड़ी संख्या में महिलाओं व बच्चों ने शिरकत की।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY