स्मार्ट सिटी के निवासी सीवर का गन्दा पानी पीने को मजबूर : दीपक गौड़

0
757

TODAY EXPRESS NEWS : आज आरक्षण विरोधी पार्टी के प्रत्यासी दीपक गौड़ चुनाव प्रचार के दौरान शास्त्री कालोनी ओल्ड फरीदाबाद पहुंचे जहाँ आक्रोशित लोगों ने दीपक गौड़ को रोक लिया स्थानीय निवासी अमित, सोनी, नेहा, बल्ले, मोनू, परमाली, सुनीता, कमला एवं सचिन सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि पिछले 3 महीने से उनके घरों की पीने के पानी की सप्लाई में गन्दा और बदबूदार पानी आ रहा है जिससे यदि हाथ भी धो लें तो खुजली होना शुरू हो जाती है.

आरक्षण विरोधी पार्टी के प्रत्यासी दीपक गौड़ ने सभी को उनकी शिकायत सक्षम अधिकारी तक पहुँचाने एवं मीडिया तक उनकी बात पहुंचाकर जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि अभी चुनाव की व्यस्तता है परन्तु एक दो दिन में ही वे कोशिश करेंगे और मीडिया से भी निवेदन करेंगे आपकी समस्या जल्द दूर करने में मदद करें

कालोनी वासियों के अनुसार वे की बार एकत्र होकर स्थानीय पार्षद से मिल चुके हैं एवं नगर निगम के भी चक्कर लगा चुके हैं परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई अंतिम बार जब कालोनी वासी 4 दिन पहले स्थानीय पार्षद से मिले तो पार्षद ने उनको फरीदाबाद सांसद और केन्द्रीय मंत्री के घर जाकर मटके फोड़ने की सलाह दे दी, दीपक गौड़ के आश्वासन से सभी संतुष्ट नजर आये और उन्होंने आरक्षण विरोधी पार्टी को पूरे क्षेत्र के वोट और सपोर्ट देने का वायदा किया, दीपक गौड़ ने बताया केंद्र सरकार लाखों करोड़ का बजट प्रावधान ऐसी बस्तियों और वहां के निवासियों के लिए करती है परन्तु जब क्षेत्र वासियों को पीने का साफ पानी भी उलब्ध नहीं है तो आखिर ये लाखों करोड़ रुपया जाता कहाँ है

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY