सूरजकुंड में पश्चिमी बंगाल से आए राजकुमार ने हस्तकला से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।

0
1123

TODAY EXPRESS NEWS / REPORT / AJAY VERMA / सूरजकुंड(फरीदाबाद), 02 फरवरी। 34वें सूरजकुंड में लगी स्टॉल नम्बर 191 पर भारत के राज्य पश्चिमी बंगाल से आए राजकुमार अपनी हस्तकला से आभूषण बनाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। मेले की इस स्टॉल पर महिलाओं की खासी भीड़ देखने को मिल रही है।

बंगाल से आए राजकुमार ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से मेले में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे खुद अपने हाथों से समुन्द्री सीप व वास्तिविक मोतियों को इक्_ïा कर उनसे चांदी के आभूषण तैयार करते हैं। महिलाओं के सौंदर्य को निखारते ये कुदरती आभूषण अपने आप में बड़े ही खास मायने रखते हैं। मेले की इस स्टॉल पर आपको 200 रूपये से लेकर 15 हजार रूपये तक के आभूषण आसानी से मिल जाएंगे।

LEAVE A REPLY