सरकार की योजनाओं से विकास के मामलों में चमकेगा पाटन उदयपुरी गांव।

0
968

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) फिरोजपुर झिरका उपमंडल के गांव पाटन उदयपुरी में मंगलवार को हुए ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम के तहत गांव के 52 गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के मुफ्त कनेक्शन बांटे गए। ग्राम स्वराज अभियान के लिए चुने गए गांव में मंगलवार को गांव को विकास की मुख्यधारा से जोडऩे के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में उपायुक्त या अतिरिक्त उपायुक्त को पहुंचना था लेकिन वो किसी कारणवश नहीं पहुंचे। जिसका झिरका गैस एजेंसी के संचालक नरेश खरबंदा की अध्यक्षता में आगाज हुआ। नरेश खरबंदा ने कहा कि गांव को धुआं रहित बनाने के लिए झिरका गैस एजेंसी ने कमर कस ली है। गांव के हर घर को गैस कनेक्शन देकर इस गांव को पूरी तरह धुआं रहित बनाया जाएगा। अबतक इस गांव में 120 गैस के कनेक्शन बांटे जा चुके हैं। बता दें कि सरकार द्वारा ग्राम स्वराज अभियान में चयनित किए गए गांव पाटन उदयपुरी में सरकार की दर्जनों योजनाओं से ग्रामीणों का भला होने वाला तय है। इन योजनाओं में पीएम उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, हर घर बिजली के लिए सौभाग्य योजना, पीएम आवास योजना, पीएम जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, मिशन इंद्रधनुष अभियान, ग्राम पंचायत विकास सहित दर्जन भर योजनाएं ग्रामीण विकास के लिए लागू होंगी। यदि सही मायने में यह योजनाएं गांव में लागू होती हैं तो निश्चित रूप से यह गांव जिले के गांवों में विकास के मामलों में नंबर वन कैटेगरी शामिल होगा। इस मौके पर खाद्य आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी चांद सिंह, सीडीपीओ सुपरवाइजर तेजेंद्र कौर, झिरका इंडेन के प्रोपराइटर नरेश खरबंदा, सुपरवाइजर सुमन शर्मा, नवीन सक्सैना, सहगल फांउडेशन से सुशीला बाला, सरपंच देवकी नंदन सहित काफी लोग मौजूद रही।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY