सदन में पार्षदों ने बांटे मास्क और सभी को दी बधाई कहा हमारा शहर प्रदूषण में टाॅप है।

0
812

TODAY EXPRESS NEWS : मास्क बांटते हुए नजर आ रहे ये लोग किसी संस्था या स्वास्थ्य विभाग से नहीं हैं, ये सभी नगर निगम फरीदाबाद में पार्षद हैं जो कि आज सदन की बैठक में हिस्सा लेने के लिये निगम सभागार में पहुंचे थे, मगर निगमायुक्त के न पहुंचने से बैठक को महापौर सुमन बाला ने स्थगित कर दिया। जहां विपक्षी पार्षदों ने अनौखे रूप में विरोध जातते हुए सभी पार्षदों को मास्क बांटना शुरू कर दिया और सभी को बधाई दी, कहा कि हमारा शहर प्रदूषण में टाॅप पर हैै। बात दें कि 5 महीने बाद आज सदन की बैठक होनी थी जिसमें शहर के विकास कार्यो और समस्याओं के समाधान पर चर्चा की जानी थी मगर निगमायुक्त मोहम्मद शाईन के न पहुंचने पर महापौर सुमन बाला ने बैठक को सोमवार तक के लिये स्थगित कर दिया। पार्षद दीपक चैधरी ने बताया कि निगम अधिकारियों ने शहर की हालत खराब कर रखी हैं, शहर में बढी समस्याओं को लेकर आज 5 महीने बाद बैठक रखी गई, मगर बैठक रखने वाले निगमायुक्त खुद सदन में नहीं पहुंचे, जिससे बैठक को स्थगित कर दिया गया। वहीं महापौर सुमन बाला ने बताया कि अब बैठक सोमवार को की जायेगी, क्योंकि निगमायुक्त मोहम्मद शाईन किन्हीं कारणों से नहीं आ पाये हैं। 

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY