शहीदी दिवस पर एकजुट होंगे एनसीआर के बाइक राइडर्स

0
1109

TODAY EXPRESS NEWS / REPORT / AJAY VERMA / फरीदाबाद  23 मार्च शहीदी दिवस को लेकर एनसीआर के बाइक राइडर्स एडमिन टाउन पार्क में इकठा हुए और 22 मार्च को होने वाली मेगा बाइक राइड पर चर्चा की | शहीद भगत सिंह , शहीद राजगुरु , शहीद सुखदेव जी ने देश के युवाओ को जगाने के लिए जो बलिदान दिया था हमारा युवा उनके बलिदान को भूलता जा रहा हैं लेकिन डेल्ही एनसीआर के बाइक राइडर्स पिछले पाँच  सालो से लगातार शहीदी दिवस पर युवाओ को एकजुट करने का काम कर रहे हैं | इस बार यह मेगा बाइक राइड डेल्ही इंडिया गेट से शुरु होकर वेव सिटी गाज़ियाबाद तक तक़रीबन 30 किलोमीटर की होगी | इस मेगा राइड का नाम unforgettable heros 5.0 रखा गया हैं | इसमें डेल्ही एनसीआर के तकरीबन 100 बाइक राइडर्स ग्रुप्स के लगभाग 2000 राइडर्स हिस्सा लेंगे | इस राइड के दौरान सभी बाइक राइडर्स तिरंगे झंडे के साथ होंगे और यातायात के सभी नियमो का पालन भी करेंगे |वेव सिटी में देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारग कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा । यह जानकारी IRG ग्रुप के एडमिन यश मेहदीरत्ता और अमित जांगड़ा ने दी | इस दौरान YRC से स्वर्णजीत सिंह ,आस्था ग्रुप से जीत कटारिया,REC पानीपत से मंजीत सिंह के साथ साथ IMS से शशांक शर्मा, गोपाल दिक्षित, भानूप्रताप सिंह आदि के साथ एनसीआर के सभी राइडर्स ग्रुप एडमिन मोजूद रहे |

LEAVE A REPLY