वाईएमसीए विश्वविद्यालय में रिक्त सीटों पर दाखिले का अंतिम अवसर

0
743
file photo

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद, 12 अगस्त – वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद द्वारा विभिन्न पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए विद्यार्थियों को अंतिम अवसर देने का निर्णय लिया गया है और दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किये है। रिक्त सीटों पर दाखिला मैरिट आधार पर बिना आरक्षण फिजिकल काउंसलिंग के माध्यम से 13 व 14 अगस्त, 2018 को किये जायेंगे। जिन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है, उनमें बीएससी (एनीमेशन व मल्टीमीडिया), एम.ए. (जर्नलिज्म व मास कम्युनिकेशन) तथा एम.टेक के सभी पाठ्यक्रम शामिल हैं। अन्य पाठ्यक्रमों में जिसमें बीएससी आॅनर्स मैथ, बीबीए, बीसीए, एमसीए, एमबीए तथा फिजिक्स, कैेमिस्ट्री, मैथ व एनवायरमेंटल साइंस में एमएससी के पाठ्यक्रम शामिल हैं, पर दाखिले पूर्व में आमंत्रित आवेदन की मैरिट के आधार पर किये जायेंगे।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
Faridabad, 12 August – YMCA University of Science and Technology, Faridabad has decided to give last opportunity to the students for admission to vacant and left over seats in various courses and fresh applications have been invited.
The admission to the vacant and left over seats will be made on merit basis without any reservation through physical counseling to be held on August 13 and 14, 2018. The courses for which fresh applications have been invited include B.Sc. (Animation & Multimedia), M.A. (Journalism & Mass Communication) and all the M.Tech. courses. For other disciplines, including B.Sc. (Hons) Mathematics, BBA, BCA, MCA, MBA and M.Sc. in Physics, Chemistry, Mathematics and Environmental Science, admission will be made on the basis of merit list already displayed and used for earlier admission.
For further details, students are advised to visit University website www.ymcaust.ac.in.
EOM

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY